पलवल/रेवाड़ीः हरियाणा के पलवल में नर्सिंग कॉलेज का भवन बनकर तैयार है. वहां जल्द नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी. हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने ये जानकारी बुधवार को पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के बाद दी.
सड़कों किनारे बोर्ड पर JE का मोबाइल नंबर होगा दर्जः जिले में सड़कों की गुणवत्ता की शिकायतों के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जिला उपायुक्त को विजिलेंस कमेटी बनाने का आदेश दिया. कमेटी जिले में सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर घटिया सड़क निर्माण के लिए दोषी इंजीनियरों पर कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान आदेश दिया कि सड़कों के किनारे डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं. बोर्ड में सड़क का नाम, लंबाई, निर्माण वर्ष, कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम, मेंटेनेंस की अवधि के साथ-साथ जूनियर इंजीनियर का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा, ताकि संबंधित सड़क के संबंध में शिकायत या सुझाव संबंधित जेई को आम लोग दे सकें.
अलावल पुल से रेलवे चौक तक अतिक्रमण हटेगाः पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने अलावल पुल से रेलवे चौक तक सड़क किनारे अवैध कब्जे के कारण रास्ता बंद होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि इससे जाम की समस्या बनी रहती है. इस पर मंत्री आरती सिंह राव ने कमेटी से जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जौहर की जमीन में पानी नहीं पहुंचने की समस्या उठाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जोहर की जमीन का पट्टा कैसे कैसे किया जा सकता है.
ये लोग थे बैठक में मौजूदः मंत्री आरती सिंह राव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के सभागार में लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह, पृथला से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सहित पुलिस-प्रशासन के जिला स्तर के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
30 साल से महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जाः स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि ग्रीवेंस की बैठक में 13 शिकायतें सामने आए जिनमें से 12 शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया है. जबकि 1 शिकायत पेंडिंग है. इस संदर्भ में विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है. इस दौरान 30 साल से एक महिला की जमीन पर कब्जा के मामले में मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.
आयुष्मान योजना से अस्पताल परेशानः जिले के कई अस्पतालों की ओर से आयुष्मान योजना की सूची से बाहर करने की गुहार लगाई गई है. इसपर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. योजना में गरीब परिवार के लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को पेमेंट दी जाती है. कई बार इस राशि का भुगतान करने में समय लगता है. इसके बावजूद भी बहुत से अस्पताल आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आ रहे हैं.
" रेवाड़ी को मिलना चाहिए मेडिकल कॉलेज"
हरियाणा के रेवाड़ी नागरिक अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री ने सीएसआर के तहत अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप मशीन का उद्घाटन किया. इस मशीन से एक आदमी या महिला के किडनी, शुगर, हार्ट, प्री-नेटिव, ओरल सहित 65 प्रकार के हेल्थ टेस्ट हो सकते हैं. विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के धारुहेड़ा में अस्पताल बनाए जाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह मांग विधानसभा सत्र में उठाई गई थी. धारुहेड़ा में फिलहाल पीएचसी है, उनका प्रयास रहेगा कि वहां कम से कम सौ बिस्तरों का अस्पताल अवश्य बनवाया जाए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सरकार से रेवाड़ी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलनें की मांग पर कहा रेवाड़ी को मेडिकल कॉलेज मिलना चाहिए. मेडिकल कॉलेज खुलने से ही डॉक्टरों की कमी पूरी होगी. निर्माणाधीन एम्स का नामांकरण शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर करने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अभी तक प्रस्ताव नहीं मिला है. कोई प्रस्ताव सरकार के आगे रखी जाएगी मांग.