कोडरमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कोडरमा में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कुमार जयमंगल भी शामिल हुए और अपने विचार रखे.
बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द सामने आया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुले मंच से प्रभारी को पार्टी की कमियों के बारे में बताया और पार्टी में उनकी अनदेखी का भी आरोप लगाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती को लेकर प्रभारी को कई सुझाव भी दिए.
कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के कार्यकर्ता ऊर्जा से भरे हुए हैं और उनमें पार्टी को आगे बढ़ाने का जोश और जुनून भी है. इसके बावजूद उन्हें कुशल नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है. उम्मीद है कि उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है.
अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार पूरी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है और सरकार राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें:
AICC अधिवेशन: कांग्रेस ने भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया, INDIA गठबंधन को मजबूत करने का दिया संदेश