ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी अनूप सिंह के सामने बयां किया अपना दर्द, विधायक ने कही ये बात - CONG WORKERS MEETING

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी अनूप सिंह के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और पार्टी को मजबूत करने की बात कही.

CONG WORKERS MEETING AT HOTEL SURYA
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 9:27 PM IST

2 Min Read

कोडरमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कोडरमा में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कुमार जयमंगल भी शामिल हुए और अपने विचार रखे.

बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द सामने आया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुले मंच से प्रभारी को पार्टी की कमियों के बारे में बताया और पार्टी में उनकी अनदेखी का भी आरोप लगाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती को लेकर प्रभारी को कई सुझाव भी दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग (Etv Bharat)

कुमार जयमंगल उर्फ ​​अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के कार्यकर्ता ऊर्जा से भरे हुए हैं और उनमें पार्टी को आगे बढ़ाने का जोश और जुनून भी है. इसके बावजूद उन्हें कुशल नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है. उम्मीद है कि उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है.

अनूप सिंह उर्फ ​​कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार पूरी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है और सरकार राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें:

हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर मानव शृंखला बनाएंगे कांग्रेस नेता, 14 अप्रैल का बाबा साहेब को देंगे श्रद्धांजलि

AICC अधिवेशन: कांग्रेस ने भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया, INDIA गठबंधन को मजबूत करने का दिया संदेश

कोडरमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए कोडरमा में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कुमार जयमंगल भी शामिल हुए और अपने विचार रखे.

बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार और पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दर्द सामने आया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुले मंच से प्रभारी को पार्टी की कमियों के बारे में बताया और पार्टी में उनकी अनदेखी का भी आरोप लगाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती को लेकर प्रभारी को कई सुझाव भी दिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग (Etv Bharat)

कुमार जयमंगल उर्फ ​​अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के कार्यकर्ता ऊर्जा से भरे हुए हैं और उनमें पार्टी को आगे बढ़ाने का जोश और जुनून भी है. इसके बावजूद उन्हें कुशल नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है. उम्मीद है कि उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है.

अनूप सिंह उर्फ ​​कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार पूरी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है और सरकार राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें:

हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर मानव शृंखला बनाएंगे कांग्रेस नेता, 14 अप्रैल का बाबा साहेब को देंगे श्रद्धांजलि

AICC अधिवेशन: कांग्रेस ने भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया, INDIA गठबंधन को मजबूत करने का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.