ETV Bharat / state

नूंह में ईद की नमाज के बाद हंगामा, जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा - DISPUTE IN NUH AFTER EID NAMAZ

नूंह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Dispute in Nuh after Eid namaz
नूंह में ईद नमाज के बाद हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 31, 2025 at 1:42 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 3:51 PM IST

3 Min Read

नूंह: हरियाणा के नूंह में ईद के त्यौहार वाले दिन भी मुसलमानों के बीच विवाद करने से चूक नहीं हुई. जिस ईद के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी ईद के दिन जमकर लाठी-डंडे चलाए गए हैं. नूंह के बिछोर थाना के अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव का यह मामला बताया जा रहा है. जहां पर ईद की नमाज होने के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.

ईद के दिन चले लाठी-डंडे: झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनमें एक पक्ष के ज्यादा तो दूसरे पक्ष में कम घायल बताए जा रहे हैं. झगड़े की सूचना पाकर बिछोर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसमें महिला और पुरुषों एक दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए नजर आए. आज ईद उल फितर का दिन होने की वजह से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मामले को शांत कराया: बता दें विवाद आगे न बढ़े इसको लेकर पुन्हाना सदर थाना और पुनहाना सिटी थाना पुलिस बल भी मौजूद रही. इसके साथ ही डायल 112 के जवान भी मुस्तैदी से तैनात रहे. जिन्होंने सभी विवाद को पूरी तरह से शांत करा दिया है. घायलों का इलाज पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं, जिनकी हालत नाजुक है, उन्हें नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया है.

एक पक्ष का दूसरे पक्ष पर आरोप: घायल हुए एक पक्ष के लोगों ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ ईद की नमाज अदा कर घर लौट रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे हमारे पक्ष के दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों पर पहले ही केस दर्ज हैं. आए दिन झगड़ा करते हैं और झगड़ालू किस्म के लोग हैं. पहले भी कई बार झगड़ा किया है.

नूंह में ईद के दिन हिंसक झड़प (Etv Bharat)

दूसरे पक्ष ने दी सफाई: वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ है. हमारे भी कुछ लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुनहाना सिटी थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि तिरवाड़ा गांव में झगड़ा हुआ है. जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग अस्पताल पहुंचे हैं. विवाद आगे न बढ़े, इसको लेकर अपनी टीम के साथ सुरक्षा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने ईद-उल-फितर की देशवासियों को शुभकामनाएं दी

ये भी पढ़ें: ईद उल फितर 2025: नूंह में हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी ईद की नमाज, दुनिया में अमन शांति की दुआ

नूंह: हरियाणा के नूंह में ईद के त्यौहार वाले दिन भी मुसलमानों के बीच विवाद करने से चूक नहीं हुई. जिस ईद के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी ईद के दिन जमकर लाठी-डंडे चलाए गए हैं. नूंह के बिछोर थाना के अंतर्गत आने वाले तिरवाड़ा गांव का यह मामला बताया जा रहा है. जहां पर ईद की नमाज होने के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले.

ईद के दिन चले लाठी-डंडे: झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनमें एक पक्ष के ज्यादा तो दूसरे पक्ष में कम घायल बताए जा रहे हैं. झगड़े की सूचना पाकर बिछोर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. जिसमें महिला और पुरुषों एक दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए नजर आए. आज ईद उल फितर का दिन होने की वजह से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने मामले को शांत कराया: बता दें विवाद आगे न बढ़े इसको लेकर पुन्हाना सदर थाना और पुनहाना सिटी थाना पुलिस बल भी मौजूद रही. इसके साथ ही डायल 112 के जवान भी मुस्तैदी से तैनात रहे. जिन्होंने सभी विवाद को पूरी तरह से शांत करा दिया है. घायलों का इलाज पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं, जिनकी हालत नाजुक है, उन्हें नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया है.

एक पक्ष का दूसरे पक्ष पर आरोप: घायल हुए एक पक्ष के लोगों ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ ईद की नमाज अदा कर घर लौट रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे हमारे पक्ष के दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों पर पहले ही केस दर्ज हैं. आए दिन झगड़ा करते हैं और झगड़ालू किस्म के लोग हैं. पहले भी कई बार झगड़ा किया है.

नूंह में ईद के दिन हिंसक झड़प (Etv Bharat)

दूसरे पक्ष ने दी सफाई: वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हुआ है. हमारे भी कुछ लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुनहाना सिटी थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि तिरवाड़ा गांव में झगड़ा हुआ है. जिसके चलते दोनों पक्षों के लोग अस्पताल पहुंचे हैं. विवाद आगे न बढ़े, इसको लेकर अपनी टीम के साथ सुरक्षा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने ईद-उल-फितर की देशवासियों को शुभकामनाएं दी

ये भी पढ़ें: ईद उल फितर 2025: नूंह में हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी ईद की नमाज, दुनिया में अमन शांति की दुआ

Last Updated : March 31, 2025 at 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.