नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है, जिसमें दाखिले और छुट्टियों का शेड्यूल शामिल है. निदेशालय के कैलेंडर के मुताबिक, इस शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों की गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को खत्म होंगी. हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा. वहीं, शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी.
निदेशालय ने कहा कि छठीं से नौवीं कक्षा के लिए प्लान किए गए दाखिले एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे. वहीं, छठीं से आठवीं कक्षा के लिए दाखिले शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रवेश पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे. बता दें कि, दिल्ली में 3000 से ज्यादा प्राइवेट और सरकारी स्कूल हैं. इनमें से प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया नवंबर माह से शुरू हुई थी, जो मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली गई है. इसके बाद मार्च माह में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो अब लगभग पूरा होने की कगार पर है.
दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे दाखिला लेते हैं. साथ ही पांचवी क्लास के बाद और आठवीं क्लास के बाद भी बच्चे बड़ी संख्या में स्कूलों में ट्रांसफर होते हैं या एक स्कूल छोड़कर के बच्चे दूसरा स्कूल बदलते हैं. इस तरह से दाखिले की प्रक्रिया लंबी चलती है. ऐसे में सभी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों के लिए स्कूल कैलेंडर का बड़ा महत्व है. स्कूल कैलेंडर से उन्हें अपने छुट्टियों के बारे में और उन छुट्टियों का उपयोग किस तरह से करना है इसकी प्लानिंग करने में मदद मिलती है. साथ ही अपनी पढ़ाई का प्रबंधन किस तरह से करना है उसमें भी सहूलियत होती है.
हौज खास गांव में आयोजित 'दिल्ली देहात हनुमान जयंती महोत्सव' में शामिल हुईं सीएम रेखा गुप्ता