नई दिल्ली /गाजियाबाद : गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के विभिन्न शहरों के लिए कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है. हिंडन सिविल टर्मिनल से अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी. वाराणसी की फ्लाइट शुरू होने से नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ कि यात्रियों को अब फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल, वाराणसी की फ्लाइट के लिए एयरलाइन द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा गाजियाबाद और वाराणसी के बीच फ्लाइट का संचालन शुरू किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक 1 मई 2025 से हिंडन से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर वाराणसी की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से दोपहर 1:35 पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विमान उड़ान भरेगा.
हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइट 1 घंटे 35 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी. जबकि सुबह 11:05 पर वाराणसी से हिंडन सिविल टर्मिनल के लिए फ्लाइट रवाना होगी. मिली जानकारी के मुताबिक हफ्ते में सातों दिन गाजियाबाद वाराणसी के बीच फ्लाइट का संचालन होगा. गाजियाबाद से वाराणसी के लिए एक तरफ का किराया करीब 3600 रुपए हैं. किराए से संबंधित अधिक जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट से ली जा सकती है.
गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों का संचालन हो रहा है. 1 मार्च 2025 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने हिंडन सिविल टर्मिनल से गोवा बेंगलुरु और कोलकाता के लिए हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया था. इसके बाद कई अन्य शहरों के लिए भी हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ानों का संचालन शुरू हुआ. मौजूदा समय में गाजियाबाद की हिंडन सिविल टर्मिनल से बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, मुंबई, चेन्नई, मंगलुरु, गोवा, जालंधर, बेंगलुरु, हैदराबाद, किशनगढ़, नागपुर, नांदेड़, पुणे, भटिंडा, लुधियाना आदि के फ्लाइटों का संचालन हो रहा है. एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाई बिग और स्टार एयर द्वारा हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :