डिंडोरी: डिडोरी जिले के दुनिया गांव में बुधवार को दो घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. इससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला ने अपने ही घर में जान दे दी. वहीं, अपनी पत्नी और 6 माह की बच्ची को ट्रैक्टर में लेकर आ रहे पति व पत्नी हादसे का शिकार हो गए. ट्रैक्टर पलटने से पति-पत्नी नीचे दब गए. इससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, मासूम बच्ची सुरक्षित बताई गई है.
रास्ते में ट्रैक्टर पलटने से दंपती की मौत
शाहपुर थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया "दुनिया गांव में 3 लोगों की मौत हुई है. पहले मामले में गांव की रहने वाली 60 वर्षीय विस्मत बाई मसराम की ने पेटदर्द से परेशान होकर अपने घर में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली." मृतका के बेटे ने बताया कि वह और उसकी पत्नी ईंट भट्ठा पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान उसकी मां ने आत्मघाती कदम उठाया. दूसरी घटना भी दुनिया गांव की ही है. पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर 34 वर्षीय मोहन दास अपनी पत्नी व मासूम बेटी को लेकर रिश्तेदार के घर रामगुड़ा गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था.
- अनूपपुर में बस से टकराए ऑटो के परखच्चे उड़े, इसमें सवार 8 यात्री, मंजर देख दिल दहला
- नर्मदापुरम में सवारियों से भरी बस पलटी, महिला सहित 2 की मौत, 10 लोग जख्मी
दुनिया गांव में 3 मौतों से शोक की लहर
वहां से लौटने के दौरान रास्ते में देर रात रामगुड़ा और बघाड़ के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दोनों पति-पत्नी नीचे दब गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव में फैली तो शोक की लहर फैल गई. अगले दिन तीनों का अंतिम संस्कार किया गया.