ETV Bharat / state

सिपाही मौत मामलाः डीआईजी अंबर लकड़ा पहुंचे साहिबगंज, घटनास्थल का किया निरीक्षण - DIG INSPECTED SAHIBGANJ

साहिबगंज में हादसे वाले घटनास्थल का डीआईजी ने निरीक्षण किया. मामले की एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है.

DIG INSPECTED SAHIBGANJ
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2025 at 8:50 PM IST

2 Min Read

साहिबगंज: पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही सुरजीत कुमार यादव का शव महिला सिपाही बैरक के पास संदिग्ध अवस्था में रविवार को मिला था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अंबर लकड़ा साहिबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन के घटनास्थल पर पहुंच कर डीआईजी ने बारीकी से निरीक्षण किया.

इधर रांची से पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम अपने स्तर से जांच कर रही है. एसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी अपने स्तर से जांच कर रही है. सिपाही सुरजीत यादव कहां-कहां सोते थे. किससे अधिक संपर्क में था, इसको लेकर पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

मामले को लेकर जानकारी देते डीआईजी (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर डीआईजी ने बताया कि जांच चल रही है. बहुत जल्द गुत्थी सुलझा ली जाएगी. पूरी टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टीम छत से गिर कर मौत के संदेह पर भी जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.


कौन है सुरजीत यादव

सुरजीत यादव पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत ग्वालपाड़ा गांव के रहने वाले थे. सुरजीत 2011 में सिपाही में भर्ती हुए थे. सिपाही सुरजीत की शादी 2015 में साहिबगंज सदर प्रखंड के सुरेंद्र यादव की बड़ी बेटी से हुई थी. सिपाही सुरजीत की दो बेटी है, जिसमें एक सात साल और दूसरी दो साल की है.

सिपाही सिविल जज के अंगरक्षक में भी तैनात रह चुके थे. उनका शव मिलने के बाद पाकुड़ भेज दिया गया है. रविवार देर रात सिपाही सुरजीत यादव का अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में संदिग्ध अवस्था में मिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज की जिलेबिया घाटी में सड़क हादसा: ऑटो पलटने से महिला की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट, आपात स्थिति से निपटने के बताए जाएंगे तरीके

साहिबगंज: पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही सुरजीत कुमार यादव का शव महिला सिपाही बैरक के पास संदिग्ध अवस्था में रविवार को मिला था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अंबर लकड़ा साहिबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन के घटनास्थल पर पहुंच कर डीआईजी ने बारीकी से निरीक्षण किया.

इधर रांची से पहुंची फॉरेंसिक जांच टीम अपने स्तर से जांच कर रही है. एसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी अपने स्तर से जांच कर रही है. सिपाही सुरजीत यादव कहां-कहां सोते थे. किससे अधिक संपर्क में था, इसको लेकर पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

मामले को लेकर जानकारी देते डीआईजी (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर डीआईजी ने बताया कि जांच चल रही है. बहुत जल्द गुत्थी सुलझा ली जाएगी. पूरी टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टीम छत से गिर कर मौत के संदेह पर भी जांच कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.


कौन है सुरजीत यादव

सुरजीत यादव पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत ग्वालपाड़ा गांव के रहने वाले थे. सुरजीत 2011 में सिपाही में भर्ती हुए थे. सिपाही सुरजीत की शादी 2015 में साहिबगंज सदर प्रखंड के सुरेंद्र यादव की बड़ी बेटी से हुई थी. सिपाही सुरजीत की दो बेटी है, जिसमें एक सात साल और दूसरी दो साल की है.

सिपाही सिविल जज के अंगरक्षक में भी तैनात रह चुके थे. उनका शव मिलने के बाद पाकुड़ भेज दिया गया है. रविवार देर रात सिपाही सुरजीत यादव का अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में संदिग्ध अवस्था में मिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज की जिलेबिया घाटी में सड़क हादसा: ऑटो पलटने से महिला की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट, आपात स्थिति से निपटने के बताए जाएंगे तरीके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.