ETV Bharat / state

अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशियों को डीडवाना पुलिस ने किया डिटेन - ILLEGAL BANGLADESHI DETAINED

डीडवाना पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशियों को डिटेन किया है.

Bangladeshis living illegally
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 1, 2025 at 6:37 PM IST

2 Min Read

कुचामनसिटी: प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को चिन्हित कर डिपोर्ट करने के राज्य सरकार के निर्देश के बाद डीडवाना पुलिस ने रविवार को 4 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. इनमें एक पुरुष, दो महिला व एक नाबालिग लड़की शामिल है. ये सभी बांग्लादेशी डीडवाना में अवैध रूप से रह रहे थे, जिनकी बांग्लादेशी होने की पुष्टि के बाद पकड़कर जोधपुर में बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस उपअधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद डीडवाना पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जांच का अभियान शुरू किया था. इस अभियान में जिले में रहने वाले बाहरी नागरिकों की पहचान की गई और उनके दस्तावेजों सहित चरित्र सत्यापन की जांच की गई.

पढ़ें: जोधपुर से 153 अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस, फ्लाइट से पश्चिम बंगाल रवाना, बीएसएफ करेगी डिपोर्ट - ILLEGAL BANGLADESHI DEPORT

इस अभियान के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिन्होंने मिठाई के कारखानों व ज्वेलर्स की दुकानों सहित अनेक कामकाजी स्थानों पर पहुंचकर वहां काम करने वालों की जांच की. इस दौरान सामने आया कि डीडवाना में चार बांग्लादेशी अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया और उन्हें जोधपुर में बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया. जोधपुर से इन बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.

कुचामनसिटी: प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को चिन्हित कर डिपोर्ट करने के राज्य सरकार के निर्देश के बाद डीडवाना पुलिस ने रविवार को 4 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. इनमें एक पुरुष, दो महिला व एक नाबालिग लड़की शामिल है. ये सभी बांग्लादेशी डीडवाना में अवैध रूप से रह रहे थे, जिनकी बांग्लादेशी होने की पुष्टि के बाद पकड़कर जोधपुर में बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया है.

पुलिस उपअधीक्षक धरम पूनिया ने बताया कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद डीडवाना पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जांच का अभियान शुरू किया था. इस अभियान में जिले में रहने वाले बाहरी नागरिकों की पहचान की गई और उनके दस्तावेजों सहित चरित्र सत्यापन की जांच की गई.

पढ़ें: जोधपुर से 153 अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस, फ्लाइट से पश्चिम बंगाल रवाना, बीएसएफ करेगी डिपोर्ट - ILLEGAL BANGLADESHI DEPORT

इस अभियान के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिन्होंने मिठाई के कारखानों व ज्वेलर्स की दुकानों सहित अनेक कामकाजी स्थानों पर पहुंचकर वहां काम करने वालों की जांच की. इस दौरान सामने आया कि डीडवाना में चार बांग्लादेशी अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया और उन्हें जोधपुर में बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया. जोधपुर से इन बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.