लखनऊ: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 14 अप्रैल लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच है. IPL-2025 का 30वां मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. दोनों टीमें मजबूत हैं. इस मैच में रणनीति, खिलाड़ियों का फॉर्म और पिच की स्थिति अहम भूमिका निभाएगी. मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने रविवार की शाम इकाना स्टेडियम में अभ्यास किया.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रविवार की शाम इकाना स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान कुछ देर के लिए आंधी आई. इस दौरान धूल ने स्टेडियम को कुछ पल के लिए घेरा. इसके बाद में ठंडी हवा चली और प्रेक्टिस सेशन में धोनी पहुंचे और उन्होंने बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाए. टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इकाना स्टेडियम की पिच को परखा.
दूसरी और लखनऊ की टीम ने रविवार को मैच से पहले अभ्यास नहीं किया है. लखनऊ की टीम पिछले तीन दिन से लगातार मेहनत कर रही है. इसलिए खिलाड़ियों ने आज आराम करना ही बेहतर समझा. टीम के आक्रामक बल्लेबाज मिचेल मार्च की बच्चों की तबीयत कुछ खराब होने की वजह से गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह मैच नहीं खेल सके थे. उनकी जगह कप्तान ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. टीम प्रबंधन का कहना है कि मिशेल मार्च के बच्चे की तबीयत अब ठीक है और संभवत हुआ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम में शामिल हो सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शाम 6:00 बजे इकाना स्टेडियम पहुंची थी. अभ्यास की शुरुआत में टीम के इस्लामी बल्लेबाज डेविड कान्वे ने लम्बे शॉट लगाए. बाद में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान में उतरे. इससे पहले आंधी के माहौल ने कुछ देर के लिए इकाना स्टेडियम को घेर लिया था. फिलहाल लखनऊ का मौसम बहुत अच्छा हो गया है. जोकि सोमवार को खेले जाने वाले मैच में दर्शकों के लिए खास मुफीद साबित होगा. लखनऊ के मेजबान होने के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि मैदान का अधिकांश हिस्सा पीली जर्सी से ही पटा हुआ नजर आएगा.
करीबी मुकाबले जीत रही है लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अभ्यास नहीं करेगी. लखनऊ ने अपना पिछला मैच बीती रात ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला है. इसलिए थकान से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल के मैचों में उन्होंने कुछ रोमांचक जीत दर्ज की है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 रनों की करीबी जीत और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 12 रनों से जीत से लखनऊ के हौंसले बुलंद हैं.
चेन्नई इस सीजन में बेहतर नहीं खेल पा रही: लखनऊ की टीम ने शनिवार को गुजरात टाइटंस को भी हराया. कप्तान ऋषभ पंत की नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी के साथ-साथ निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की आक्रामक बल्लेबाजी LSG की ताकत है. हालांकि, उनके मिडिल ऑर्डर की स्थिरता और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी चिंता का विषय हो सकती है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हालिया हार और पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रनों से हार ने उनकी कमजोरियों को उजागर किया है.
एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं टीमें: नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद एमएस धोनी ने नेतृत्व संभाला है, लेकिन टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन की जरूरत है. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. LSG और CSK के बीच अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती रही हैं. पिछले सीजन में लखनऊ ने घरेलू मैदान पर CSK को हराया था.
स्थानीय परिस्थितियों का फायदा उठाएगी लखनऊ की टीम: हालांकि चेन्नई की अनुभवी टीम बड़े मैचों में दबाव झेलने में माहिर है. चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ में कोई जीत नहीं मिली है. दो मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से एक में एलएसजी ने जीता है. दूसरे मुकाबले में बारिश की वजह से निर्णय नहीं हुआ था. एलएसजी के निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मिशेल मार्श ऑलराउंडर के रूप में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं. आवेश खान तेज गेंदबाज, जिन्हें स्थानीय परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है.
चेन्नई को बुरे दौर से उबार सकते हैं धोनी: चेन्नई के लिए एमएस धोनी कप्तान और विकेट कीपर के रूप में अनुभव और फिनिशिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी और मध्य ओवरों में बल्लेबाजी में अहम हैं. मतीशा पथिराना डेथ ओवर्स में यॉर्कर के विशेषज्ञ हैं, जो LSG की बल्लेबाजी को रोक सकते हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के लिए जीत जरूरी है. LSG को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा, लेकिन CSK की अनुभवी लाइनअप और धोनी की रणनीति उन्हें खतरनाक बनाती है. अगर CSK पहले बल्लेबाजी करती है और 170+ का स्कोर बनाती है, तो उनके गेंदबाज इसे डिफेंड कर सकते हैं. दूसरी ओर LSG की आक्रामक बल्लेबाजी और स्थानीय परिस्थितियों का ज्ञान उन्हें हल्की बढ़त देता है.