ETV Bharat / state

JAC 10TH Second State Topper: अमर बना सेकंड स्टेट टॉपर, IPS बनने की है तमन्ना - JAC MATRIC RESULT

धनबाद के रहने वाले अमर कुमार सेकंड स्टेट टॉपर बने हैं. जिसमें हजारीबाग की दो छात्राओं का भी नाम शामिल है.

dhanbad-resident-amar-kumar-becomes-second-state-topper-in-jac-10th-board-result
माता-पिता के साथ अमर कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2025 at 10:59 AM IST

3 Min Read

धनबाद: जैक बोर्ड की परीक्षा में स्टेट टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों में हजारीबाग की छात्रा ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता के साथ-साथ धनबाद के रहने वाले अमर का भी नाम शामिल हैं. अमर जिला टॉपर है, जिन्होंने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं, धनबाद के बलियापुर के रहने वाले विकास प्रमाणिक ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया.

जानकारी देते छात्र और परिजन (ETV BHARAT)

अमर ने वनस्थली स्कूल से की पढ़ाई

राज्य में तीसरा स्थान हासिल करने वालों में हजारीबाग निवासी छात्रा शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल है. दोनों का प्राप्तांक 97.80 प्रतिशत है. अमर बरवाअड्डा के विराजपुर का रहने वाला है. स्कूल के साथ-साथ उनके माता-पिता और गांव के लोग अमर की इस कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. अमर के पिता किसान के साथ सर्वे ऑफिस में मुंशी भी है. वहीं, मां खीरूबाला देवी वार्ड सदस्य है. अमर कुमार ने वनस्थली स्कूल तिलैया, रांगाटांड़ से अपनी पढ़ाई की है.

Dhanbad resident Amar Kumar becomes second state topper in JAC 10th board result
परिजनों के साथ स्टेट टॉपर अमर कुमार (ETV BHARAT)

उम्मीद नहीं लेकिन आशा जरूर थी: छात्र

अमर ने बताया कि जैक परीक्षा में उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला है, जिसमें उसका प्राप्तांक 98.20 प्रतिशत है. उम्मीद इतनी नहीं थी, लेकिन एक आशा जरूर थी कि अच्छा अंक प्राप्त होगा. हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. अन्य छात्रों से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई में मेहनत करें और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. अमर ने बताया कि आगे उसे एसएसपी बनकर सेवा देने की तमन्ना है.

Dhanbad resident Amar Kumar becomes second state topper in JAC 10th board result
परिजन ने अमर को खिलाई मिठाई (ETV BHARAT)

वहीं, अमर के पिता ने कहा कि शुरू से ही जानते थे कि अमर अच्छा करेगा. यह पूर्ण विश्वास पहले से ही था. पढ़ाई में हमेशा लगा हुआ रहता था. उसकी कुछ विशेष मांगे नहीं रहती थी. सिर्फ पढ़ने से ही मतलब रहा है. जैसा उसका रिजल्ट देख रहें, आगे चलकर वह अधिकारी ही बनेगा. हालांकि अमर की भी इच्छा है एसएसपी बनने की. पढ़ाई में उसकी जो भी जरूरतें हैं, उसे हम पूरी करेंगे, चाहें उसके लिए हमें खेत ही क्यों ना बेचना पड़ें.

ये भी पढ़ें: किसान परिवार के दो छात्र बने कोल्हान के संयुक्त टॉपर, शुभम बनना चहता है इंजीनियर तो भूमिका का सपना अलग

हजारीबाग का इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय बना टॉपर्स की फैक्टरी, जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 5 में विद्यालय का जलवा

अच्छी खबर हैः 4 बेटियों के पिता 56 वर्षीय गंगा उरांव ने मैट्रिक परीक्षा पास की, डीएसई ऑफिस में हैं चपरासी

JAC Matric Results: ठेले वाले की बेटी बनी सिटी टॉपर, आईपीएस बनने की है ख्वाहिश

JAC ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 91.71 फीसदी छात्र सफल, छात्राओं ने मारी बाजी

धनबाद: जैक बोर्ड की परीक्षा में स्टेट टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों में हजारीबाग की छात्रा ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता के साथ-साथ धनबाद के रहने वाले अमर का भी नाम शामिल हैं. अमर जिला टॉपर है, जिन्होंने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं, धनबाद के बलियापुर के रहने वाले विकास प्रमाणिक ने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया.

जानकारी देते छात्र और परिजन (ETV BHARAT)

अमर ने वनस्थली स्कूल से की पढ़ाई

राज्य में तीसरा स्थान हासिल करने वालों में हजारीबाग निवासी छात्रा शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल है. दोनों का प्राप्तांक 97.80 प्रतिशत है. अमर बरवाअड्डा के विराजपुर का रहने वाला है. स्कूल के साथ-साथ उनके माता-पिता और गांव के लोग अमर की इस कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. अमर के पिता किसान के साथ सर्वे ऑफिस में मुंशी भी है. वहीं, मां खीरूबाला देवी वार्ड सदस्य है. अमर कुमार ने वनस्थली स्कूल तिलैया, रांगाटांड़ से अपनी पढ़ाई की है.

Dhanbad resident Amar Kumar becomes second state topper in JAC 10th board result
परिजनों के साथ स्टेट टॉपर अमर कुमार (ETV BHARAT)

उम्मीद नहीं लेकिन आशा जरूर थी: छात्र

अमर ने बताया कि जैक परीक्षा में उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला है, जिसमें उसका प्राप्तांक 98.20 प्रतिशत है. उम्मीद इतनी नहीं थी, लेकिन एक आशा जरूर थी कि अच्छा अंक प्राप्त होगा. हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे. अन्य छात्रों से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई में मेहनत करें और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. अमर ने बताया कि आगे उसे एसएसपी बनकर सेवा देने की तमन्ना है.

Dhanbad resident Amar Kumar becomes second state topper in JAC 10th board result
परिजन ने अमर को खिलाई मिठाई (ETV BHARAT)

वहीं, अमर के पिता ने कहा कि शुरू से ही जानते थे कि अमर अच्छा करेगा. यह पूर्ण विश्वास पहले से ही था. पढ़ाई में हमेशा लगा हुआ रहता था. उसकी कुछ विशेष मांगे नहीं रहती थी. सिर्फ पढ़ने से ही मतलब रहा है. जैसा उसका रिजल्ट देख रहें, आगे चलकर वह अधिकारी ही बनेगा. हालांकि अमर की भी इच्छा है एसएसपी बनने की. पढ़ाई में उसकी जो भी जरूरतें हैं, उसे हम पूरी करेंगे, चाहें उसके लिए हमें खेत ही क्यों ना बेचना पड़ें.

ये भी पढ़ें: किसान परिवार के दो छात्र बने कोल्हान के संयुक्त टॉपर, शुभम बनना चहता है इंजीनियर तो भूमिका का सपना अलग

हजारीबाग का इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय बना टॉपर्स की फैक्टरी, जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप 5 में विद्यालय का जलवा

अच्छी खबर हैः 4 बेटियों के पिता 56 वर्षीय गंगा उरांव ने मैट्रिक परीक्षा पास की, डीएसई ऑफिस में हैं चपरासी

JAC Matric Results: ठेले वाले की बेटी बनी सिटी टॉपर, आईपीएस बनने की है ख्वाहिश

JAC ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 91.71 फीसदी छात्र सफल, छात्राओं ने मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.