धनबाद: धनबाद रेल मंडल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए माल ढुलाई के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह जानकारी डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा और माल ढुलाई दोनों में धनबाद मंडल अभी भी प्रथम स्थान पर बना हुआ है.
वहीं, उन्होंने बताया कि धनबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है. यात्रियों के लिए जल्द ही सीधी ट्रेन शुरू होगी. जिससे धनबाद और मुंबई के बीच यात्रा करने वालों को काफी सुविधा होगी.
डीआरएम ने बताया कि इस वर्ष धनबाद मंडल ने 12 प्रतिशत लोडिंग लक्ष्य हासिल किया है. साथ ही 30 हजार करोड़ रुपये की कमाई के लक्ष्य में से पिछले वित्तीय वर्ष में 26 हजार करोड़ रुपये की कमाई की गई है, जो धनबाद मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
डीआरएम ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत काम चल रहा है. इनमें कतरास स्टेशन भी शामिल है, जिसे जल्द ही पूर्ण रूप से विकसित कर दिया जाएगा.
रेलवे में ट्रेनों की गति बढ़ाने पर काम चल रहा है और जल्द ही 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में ट्रायल प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है. गढ़वा में रेलवे ओवर रेल (आरओआर) का काम तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही पूरा करने की योजना है. इससे स्थानीय रेल यातायात और सुगम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
महाकुंभ पर धनबाद रेल मंडल को हुई 3.65 करोड़ की कमाई, चलाई गई थी 76 स्पेशल ट्रेनें
जानिए कितना बड़ा है टिकट कैश घोटाला! तीन जिलों में पकड़ा गया स्कैम