धनबादः आईपीएल क्रिकेट का जलवा क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई आईपीएल के दीवाने हैं. वहीं धनबाद की बेटियों ने अंडर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से कोयलांचल के लोग गर्व महसूस कर रहें हैं. राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दमखम दिखा चुके बेटियों को लोगों ने सम्मानित भी किया.
धनबाद की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने जेएससीए जिला अंडर-19 वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीती है. धनबाद लौटी खिलाड़ियों को धनबाद क्रिकेट अकादमी (DCA) और स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों ने स्वागत किया. कम्बाइंड बिल्डिंग समीप हनुमान मंदिर परिसर में सभी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया.
धनबाद की महिला क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. पहले लीग मैच में सभी टीमों को अजेय रहते हराया. उसके बाद जमशेदपुर टेल्को ग्राउंड में खेले गये फाइनल मैच में टीम ने सिमडेगा को 66 रन से हराया. धनबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में दस विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में सिमडेगा की टीम 41.3 ओवर में दस विकेट पर 122 रन बनाकर सिमट गई. पूरे टूर्नामेंट में वृष्टि कुमारी ने 21 विकेट और 190 रन बनाकर ऑल राउंडर की बेहतर भूमिका निभाई.

धनबाद अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने खिताब जीतकर कोयलांचल का मान बढ़ाया है. इससे टीम और खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है. धनबाद की बेटियों के शानदार प्रदर्शन के कारण अन्य लड़कियों में भी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ने वाली है. अनंदिता दास का इसी साल हुए महिला विश्व कप टी20 में चयन हुआ था. जो भारतीय महिला टीम का हिस्सा रहीं. अब अंडर 19 महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखा विजयी हुई हैं.
वहीं टीम के कोच टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि पूरी टीम मेहनत से खेली, कोई मैच नहीं हारी. फाइनल में एक मजबूत टीम को हराकर जीत दर्ज की. वहीं टीम की कप्तान ने कहा कि पूरी टीम के मेहनत से जीत मिली है. टीम वर्क के कारण जीत मिली है. जीतकर काफी अच्छा लग रहा है. ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी ने कहा कि इंटरनेशनल मंच पर खेलना उनका लक्ष्य है. महिला क्रिकेट खिलाड़ी राधा यादव उन्हें पसंद है. जैसे वह ऑल राउंड प्रदर्शन करती है, वैसा ही प्रयास उन्होंने भी किया है.
इसे भी पढ़ें- अंडर-19 वर्ल्ड कप में धनबाद की अनंदिता बिखेरेगी अपना जलवा, जिले की बनी पहली महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
इसे भी पढ़ें- बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों - T20 cricket
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग की बेटी गीता ने किया देश का नाम रोशन, भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कर रही हैं कप्तानी