धमतरी: एसपी ने लंबे समय से जमे अधिकारी कर्मचारियों की तबादला लिस्ट निकली है. थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है. धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने लिस्ट जारी कर तीन निरीक्षण, एक उप निरीक्षक और तीन सहायक उप निरीक्षक को इधर से उधर किया है.
थाना प्रभारियों की सर्जरी: एसपी की जारी लिस्ट के अनुसार निरीक्षक चंद्रकांत साहू को कुरुद से थाना अर्जुनी का प्रभारी बनाया गया है. निरीक्षक राजेश जगत को केरेगांव से कुरुद थाना प्रभारी, निरीक्षक टुमनलाल डडसेना को दुगली से केरेगांव की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह उप निरीक्षक अजय सिंह को करेलीबड़ी चौकी से बिरेझर चौकी प्रभारी बनाया गया है. सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह को चौकी बिरेझर से सायबर सेल प्रभारी बनाया गया है.

सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम मिथलेश को चौकी करेली बड़ी से प्रभारी चौकी करेली बड़ी बनाया गया है. सहायक उप निरीक्षक प्रकाश नाग को थाना दुगली से थाना प्रभारी दुगली बनाया गया है. बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी द्वारा थाना प्रभारियों की सर्जरी की गई है.
अर्जुनी थाना और साइबर सेल प्रभारी: पिछले दिनों 1 अप्रैल को कस्टडी में युवक के मौत मामले में अर्जुनी थाना और साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे को एसपी ने सस्पेंड किया था, इसके बाद से दोनों जगहों पर प्रभारियों की जगह खाली थी. अब एसपी ने नए थाना प्रभारी को दायित्व दिया है. अब देखना होगा कि बेहतर कानून व्यवस्था में इन पुलिसकर्मियों की क्या भूमिका रहती है.