धमतरी: जिले के भोयना थाना इलाके में एक नर कंकाल मिला था. 18 मई 2025 की यह घटना थी. उसके बाद पुलिस इस केस को सुलझाने में जुट गई. दो दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस केस में 20 मई मंगलवार को अहम खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि जो नर कंकाल भोयना के एक सेप्टिक टैंक से मिला था. उस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नर कंकाल मिला था वह इस शख्स का सौतेला बेटा था.
झगड़े की वजह से आरोपी ने की हत्या: 72 घंटे की तफ्तीश के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जानकर सब हैरान रह गए. धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना 6 साल पुरानी है. मृतक नंदू सोनी का अक्सर सौतेले पिता राम मिलन गोड़ से झगड़ा होता रहता था. नंदू एक रात घर आया तब आरोपी राम मिलन गोड़ घर पर अकेला था. घर के बाकी लोग पड़ोसी के घर गए थे. तभी खाना मांगने के नाम पर दोनों में फिर झगड़ा हुआ. राम मिलन ने नंदू को जमीन पर पटक दिया. जिससे नन्दू बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझ कर आरोपी ने नंदू को नायलॉन रस्सी और सायकल ट्यूब से सीमेंट के खम्भे से बांधा और सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.
नर कंकाल के आसपास मिले नायलॉन रस्सी और ट्यूब से पुलिस को सुराग मिला. 6 साल से लापता नंदू के संबंध में कभी पुलिस में शिकायत नहीं की गई. पुलिस ने जब शक के आधार पर राम मिलन गोड़ से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.- सूरज सिंह परिहार, एसपी, धमतरी

गुस्से और झगड़े में इंसान किस तरह अपना आपा खो देता है. इस केस के खुलासे से इस बात का पता चलता है. पुलिस ने आरोपी राम मिलन गोड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.