ETV Bharat / state

धमतरी का भोयना नर कंकाल बरामदगी केस, सौतेले बाप ने की थी बेटे की हत्या, रस्सी ने खोले राज - DHAMTARI HUMAN SKELETON CASE

धमतरी के भोयना में मिले नर कंकाल केस को पुलिस ने सुलझा लिया है.

SP SURAJ SINGH PARIHAR
धमतरी एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2025 at 12:17 AM IST

Updated : May 21, 2025 at 9:27 AM IST

2 Min Read

धमतरी: जिले के भोयना थाना इलाके में एक नर कंकाल मिला था. 18 मई 2025 की यह घटना थी. उसके बाद पुलिस इस केस को सुलझाने में जुट गई. दो दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस केस में 20 मई मंगलवार को अहम खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि जो नर कंकाल भोयना के एक सेप्टिक टैंक से मिला था. उस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नर कंकाल मिला था वह इस शख्स का सौतेला बेटा था.

झगड़े की वजह से आरोपी ने की हत्या: 72 घंटे की तफ्तीश के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जानकर सब हैरान रह गए. धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना 6 साल पुरानी है. मृतक नंदू सोनी का अक्सर सौतेले पिता राम मिलन गोड़ से झगड़ा होता रहता था. नंदू एक रात घर आया तब आरोपी राम मिलन गोड़ घर पर अकेला था. घर के बाकी लोग पड़ोसी के घर गए थे. तभी खाना मांगने के नाम पर दोनों में फिर झगड़ा हुआ. राम मिलन ने नंदू को जमीन पर पटक दिया. जिससे नन्दू बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझ कर आरोपी ने नंदू को नायलॉन रस्सी और सायकल ट्यूब से सीमेंट के खम्भे से बांधा और सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.

धमतरी एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

नर कंकाल के आसपास मिले नायलॉन रस्सी और ट्यूब से पुलिस को सुराग मिला. 6 साल से लापता नंदू के संबंध में कभी पुलिस में शिकायत नहीं की गई. पुलिस ने जब शक के आधार पर राम मिलन गोड़ से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.- सूरज सिंह परिहार, एसपी, धमतरी

Accused In Human Skeleton Case
नर कंकाल केस का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गुस्से और झगड़े में इंसान किस तरह अपना आपा खो देता है. इस केस के खुलासे से इस बात का पता चलता है. पुलिस ने आरोपी राम मिलन गोड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

सरगुजा में पोस्टमार्टम के बदले कथित रिश्वत मांगने का मामला, डॉक्टर पर गिरी गाज

कवर्धा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, किसानों ने प्लांट में जड़ा ताला, जानिए क्या है पूरी वजह ?

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को 100 फीसदी प्लेसमेंट, लाखों का मिला पैकेज

धमतरी: जिले के भोयना थाना इलाके में एक नर कंकाल मिला था. 18 मई 2025 की यह घटना थी. उसके बाद पुलिस इस केस को सुलझाने में जुट गई. दो दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस केस में 20 मई मंगलवार को अहम खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि जो नर कंकाल भोयना के एक सेप्टिक टैंक से मिला था. उस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नर कंकाल मिला था वह इस शख्स का सौतेला बेटा था.

झगड़े की वजह से आरोपी ने की हत्या: 72 घंटे की तफ्तीश के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया उसे जानकर सब हैरान रह गए. धमतरी के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना 6 साल पुरानी है. मृतक नंदू सोनी का अक्सर सौतेले पिता राम मिलन गोड़ से झगड़ा होता रहता था. नंदू एक रात घर आया तब आरोपी राम मिलन गोड़ घर पर अकेला था. घर के बाकी लोग पड़ोसी के घर गए थे. तभी खाना मांगने के नाम पर दोनों में फिर झगड़ा हुआ. राम मिलन ने नंदू को जमीन पर पटक दिया. जिससे नन्दू बेहोश हो गया. उसे मरा हुआ समझ कर आरोपी ने नंदू को नायलॉन रस्सी और सायकल ट्यूब से सीमेंट के खम्भे से बांधा और सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.

धमतरी एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

नर कंकाल के आसपास मिले नायलॉन रस्सी और ट्यूब से पुलिस को सुराग मिला. 6 साल से लापता नंदू के संबंध में कभी पुलिस में शिकायत नहीं की गई. पुलिस ने जब शक के आधार पर राम मिलन गोड़ से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.- सूरज सिंह परिहार, एसपी, धमतरी

Accused In Human Skeleton Case
नर कंकाल केस का आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गुस्से और झगड़े में इंसान किस तरह अपना आपा खो देता है. इस केस के खुलासे से इस बात का पता चलता है. पुलिस ने आरोपी राम मिलन गोड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

सरगुजा में पोस्टमार्टम के बदले कथित रिश्वत मांगने का मामला, डॉक्टर पर गिरी गाज

कवर्धा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, किसानों ने प्लांट में जड़ा ताला, जानिए क्या है पूरी वजह ?

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को 100 फीसदी प्लेसमेंट, लाखों का मिला पैकेज

Last Updated : May 21, 2025 at 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.