ETV Bharat / state

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, 12  प्रस्तावों पर लगी मुहर - DHAMI CABINET MEETING

धामी कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुये हैं.

DHAMI CABINET MEETING
कैबिनेट की बैठक (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 4, 2025 at 12:06 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 1:15 PM IST

2 Min Read

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है, मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, धन सिंह रावत ने हिस्सा लिया. सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

धामी कैबिनेट की बैठक: ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायतों के आरक्षण संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर सकती है. यही नहीं, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी धामी मंत्रिमंडल में चर्चा होने की संभावना है.

कैबिनेट में आ सकते हैं ये प्रस्ताव: मंत्रिमंडल की बैठक त्रिस्तरीय पंचायतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके अलावा धामी मंत्रिमंडल, स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव, रोगी कल्याण समिति पर भी मुहर लगा सकती है. रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. दरअसल, शिक्षा विभाग लंबे समय से शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर जोर दे रहा है. ऐसे में विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का प्रस्ताव तैयार किया है.

रायपुर फ्रीज भूमि पर हो सकता है फैसला: इसके अलावा, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लेगेसी प्लान ड्राफ्ट, नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, पंचायतों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है, मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, धन सिंह रावत ने हिस्सा लिया. सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

धामी कैबिनेट की बैठक: ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल की बैठक में पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती को लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायतों के आरक्षण संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर सकती है. यही नहीं, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी धामी मंत्रिमंडल में चर्चा होने की संभावना है.

कैबिनेट में आ सकते हैं ये प्रस्ताव: मंत्रिमंडल की बैठक त्रिस्तरीय पंचायतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके अलावा धामी मंत्रिमंडल, स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव, रोगी कल्याण समिति पर भी मुहर लगा सकती है. रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. दरअसल, शिक्षा विभाग लंबे समय से शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर जोर दे रहा है. ऐसे में विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का प्रस्ताव तैयार किया है.

रायपुर फ्रीज भूमि पर हो सकता है फैसला: इसके अलावा, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लेगेसी प्लान ड्राफ्ट, नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, पंचायतों को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

Last Updated : June 4, 2025 at 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.