बूंदी. स्टेट हाईवे 148 डी पर बीती रात दबलाना थाना पुलिस के साथ ढाबा संचालक द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने पुलिस की 112 वाहन के ड्राइवर का लकड़ी से वार कर सिर फाड़ दिया. जबकि एक एएसआई और एक कॉस्टेबल के साथ घेर कर मारपीट की. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं. उधर पुलिस द्वारा घटना के महज कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को डिटेन करने की सूचना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है.
112 कंट्रोल से मिली झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस : दबलाना थाना प्रभारी तेजपाल सैनी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से 2 बजे के लगभग की है. एएसआई महेंद्र कुमार डीओ ड्यूटी पर थे। और 112 वाहन में इलाके में गश्त पर थे. तभी जयपुर 112 कंट्रोल रूम से गोढड़ा के यहां ढाबे पर झगड़ा होने की सूचना आई. सूचना पर पहुंचे तो सामने आया कि लक्ष्मीपुरा निवासी मान सिंह मीणा से रुपए के लेन देन को लेकर ढाबा संचालक कैलाश सैनी और उसके भाई बद्री सैनी ने मारपीट कर दी. ढाबा संचालक ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. जब एएसआई महेंद्र ने ढाबा संचालक आरोपी कैलाश सैनी और उसके भाई बद्री सैनी से मामले को लेकर बात की तो दोनों ने एएसआई महेंद्र, कॉस्टेबल शोभाराम, ड्राइवर सुरेंद्र के साथ मारपीट कर दी. आरोपियों ने ड्राइवर सुरेंद्र के सिर पर लकड़ी से वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.
इसे भी पढ़ें: विधायक गोठवाल समर्थकों व टोलकर्मियों में जमकर मारपीट, MLA के भाई व भतीजे समेत 12 घायल
आरोपियों के विरुद्ध दो अलग अलग मामले दर्ज : मामले में हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. दबलाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं. दबलाना थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ढाबा संचालक कैलाश सैनी और बद्री सैनी के विरुद्ध एएसआई महेंद्र कुमार और चालक सुरेंद्र की और से राजकार्यों में बाधा डालने, मारपीट करने,सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने और फरियादी मान सिंह मीणा की और से मारपीट करने, रुपए और मोबाइल छीनने, जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने जैसी धाराओं में मामला पंजीकृत किया है.
भागते समय ब्रेकर पर गिरकर हुए घायल : थाना प्रभारी तेजपाल सैनी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी बाइक से भाग रहे थे. तेज गति में होने से रोणिजा के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिरकर घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों को नशे की हालत में होना बताया है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपीयों के विरुद्ध दो अलग अलग मामले दर्ज कर उन्हें डिटेन कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है.