ETV Bharat / state

कोल्हान में नक्सल विरोधी अभियान को और प्रखर बनाने की तैयारी, डीजीपी ने समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश - DGP HELD REVIEW MEETING IN CHAIBASA

चाईबासा में डीजीपी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान की समीक्षा बैठक की. कार्रवाई को लेकर डीजीपी ने कई निर्देश दिए हैं.

DGP HELD REVIEW MEETING IN CHAIBASA
डीजीपी ने सुरक्षा बलों के साथ की समीक्षा बैठक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 5:47 PM IST

2 Min Read

रांची/चाईबासा: कोल्हान में पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बने माओवादियों के खिलाफ अभियान को और प्रखर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 12 अप्रैल को माओवादियों के लैंड माइंस विस्फोट में शहीद हुए झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान की शहादत के 48 घंटे के भीतर डीजीपी अनुराग गुप्ता आला पुलिस अधिकारियों के साथ चाईबासा पहुंचे. इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर कई अहम निर्देश दिए.

बैठक में चाईबासा एसपी अशुतोष शेखर ने मैप के जरिए संचालित अभियान की वस्तुस्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डीजीपी ने अभियान में शामिल सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए अभियान को और कारगर तरीके से संचालित करने को कहा. उन्होंने आधारभूत संरचनाओं को भी मजबूत बनाने के बाबत कई निर्देश दिए.

दरअसल, 13 अप्रैल को टेंडर ग्राम के जगुआर मुख्यालय में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. सीएम ने कहा था कि हमारी जवान मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अब इनको आखिरी चरण में धकेलने में कामयाबी मिली है. इस दौरान कई जवान शहीद हुए हैं. अब हम (सुरक्षा बल) सफल ऑपरेशन की ओर आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जवान की शहादत जाया नहीं जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस मुहिम को अंतिम पड़ाव तक ले जाया जाएगा. सीएम के इस बयान के बाद ही डीजीपी के स्तर पर चाईबासा दौरे की तैयारी शुरु हो गई थी. लिहाजा, वे हेलिकॉप्टर से आलाधिकारियों की टीम के साथ चाईबासा पहुंचे और अभियान में शामिल जवानों की हौसला अफजाई कर स्पष्ट रूप से कह दिया कि कोल्हान में अभियान और प्रखर होगा.

समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, झारखंड जगुआर के आईजी अनुप बिरथरे, सीआरपीएएफ चाईबासा के डीआईजी परिचालन पूरन सिंह रन सत्तू, चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कांस्टेबल सुनील धान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जवान सुनील को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, जगुआर का जवान हुआ शहीद, एक जवान घायल

रांची/चाईबासा: कोल्हान में पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बने माओवादियों के खिलाफ अभियान को और प्रखर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. 12 अप्रैल को माओवादियों के लैंड माइंस विस्फोट में शहीद हुए झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान की शहादत के 48 घंटे के भीतर डीजीपी अनुराग गुप्ता आला पुलिस अधिकारियों के साथ चाईबासा पहुंचे. इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर कई अहम निर्देश दिए.

बैठक में चाईबासा एसपी अशुतोष शेखर ने मैप के जरिए संचालित अभियान की वस्तुस्थिति और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डीजीपी ने अभियान में शामिल सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए अभियान को और कारगर तरीके से संचालित करने को कहा. उन्होंने आधारभूत संरचनाओं को भी मजबूत बनाने के बाबत कई निर्देश दिए.

दरअसल, 13 अप्रैल को टेंडर ग्राम के जगुआर मुख्यालय में शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. सीएम ने कहा था कि हमारी जवान मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अब इनको आखिरी चरण में धकेलने में कामयाबी मिली है. इस दौरान कई जवान शहीद हुए हैं. अब हम (सुरक्षा बल) सफल ऑपरेशन की ओर आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जवान की शहादत जाया नहीं जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस मुहिम को अंतिम पड़ाव तक ले जाया जाएगा. सीएम के इस बयान के बाद ही डीजीपी के स्तर पर चाईबासा दौरे की तैयारी शुरु हो गई थी. लिहाजा, वे हेलिकॉप्टर से आलाधिकारियों की टीम के साथ चाईबासा पहुंचे और अभियान में शामिल जवानों की हौसला अफजाई कर स्पष्ट रूप से कह दिया कि कोल्हान में अभियान और प्रखर होगा.

समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, झारखंड जगुआर के आईजी अनुप बिरथरे, सीआरपीएएफ चाईबासा के डीआईजी परिचालन पूरन सिंह रन सत्तू, चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कांस्टेबल सुनील धान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जवान सुनील को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, जगुआर का जवान हुआ शहीद, एक जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.