ETV Bharat / state

ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर डीजीपी ने जारी किए सतर्कता के निर्देश, कहा- सभी एसपी रहें चौकस - DGP INSTRUCTIONS ON FESTIVALS

ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर डीजीपी ने सतर्कता के निर्देश जारी किए है. उन्होंने सभी जिले के एसपी को चौकस रहने के निर्देश दिए.

DGP instructions on Festivals
डीजीपी अनुराग गुप्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 26, 2025 at 10:35 PM IST

4 Min Read

रांची: झारखंड के कई जिलों में हाल के दिनों में पर्व त्योहार के दौरान कई शहरों में उत्पन्न हुए तनाव के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर है. आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वीसी के जरिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश जारी किया है.

मंगलवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय सभागार डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा की बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी सीनियर अधिकारी मौजूद थे. बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

डीजीपी का बयान (ईटीवी भारत)
  1. साम्प्रदायिकता दंगों से संबंधित दर्ज कांडों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति
  2. आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई
  3. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति
  4. धार्मिक स्थलों के आस-पास की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई एवं सीसीटीवी का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस
  5. जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन
  6. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई
  7. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति एवं क्यूआरटी और जुलूस का वीडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था
  8. जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश / पब्लिक संबोधन सिस्टम (Public address System) की व्यवस्था करने की कार्रवाई
  9. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना
  10. जिला / थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक
  11. जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वाटर कैनन की उपलब्धता एवं एंटी राइट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था
  12. गृहरक्षकों की आवश्यकता एवं कॉल-अप करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई
  13. लंबित वारंट / कुर्की का निष्पादन की अद्यतन स्थिति
  14. अवैध मादक पदार्थों / शराब के विरूद्ध छापामारी
  15. डीजे/ अन्य साउंड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण
  16. सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था
  17. पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था.

क्या क्या जारी हुए निर्देश

बैठक के दौरान सभी रेंज आईजी और डीआईजी के द्वारा आगामी त्योहार (ईद. सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बनाए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति भी दी गई. जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों की बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों का निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मांर्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया एवं वाट्सऐप पर विशेष निगरानी रखने, त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई.

असामाजिक तत्वों पर नजर

डीजीपी झारखंड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, वैसे जिले जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संभावित क्षेत्र पर विशेष नजर रखे

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की आगामी त्योहारों के अवसर पर संभावित (Expected) घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने तथा असंभावित (Unexpected) घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया गई, साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने, वी०वी०आई०पी० मूवमेंट में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा हॉट स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है.

रांची: झारखंड के कई जिलों में हाल के दिनों में पर्व त्योहार के दौरान कई शहरों में उत्पन्न हुए तनाव के मद्देनजर झारखंड पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर है. आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वीसी के जरिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश जारी किया है.

मंगलवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय सभागार डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा की बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी सीनियर अधिकारी मौजूद थे. बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई.

डीजीपी का बयान (ईटीवी भारत)
  1. साम्प्रदायिकता दंगों से संबंधित दर्ज कांडों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति
  2. आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई
  3. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति
  4. धार्मिक स्थलों के आस-पास की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई एवं सीसीटीवी का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस
  5. जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन
  6. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई
  7. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति एवं क्यूआरटी और जुलूस का वीडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था
  8. जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश / पब्लिक संबोधन सिस्टम (Public address System) की व्यवस्था करने की कार्रवाई
  9. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना
  10. जिला / थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक
  11. जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वाटर कैनन की उपलब्धता एवं एंटी राइट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था
  12. गृहरक्षकों की आवश्यकता एवं कॉल-अप करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई
  13. लंबित वारंट / कुर्की का निष्पादन की अद्यतन स्थिति
  14. अवैध मादक पदार्थों / शराब के विरूद्ध छापामारी
  15. डीजे/ अन्य साउंड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण
  16. सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था
  17. पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था.

क्या क्या जारी हुए निर्देश

बैठक के दौरान सभी रेंज आईजी और डीआईजी के द्वारा आगामी त्योहार (ईद. सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बनाए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति भी दी गई. जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों की बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों का निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मांर्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया एवं वाट्सऐप पर विशेष निगरानी रखने, त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई.

असामाजिक तत्वों पर नजर

डीजीपी झारखंड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, वैसे जिले जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संभावित क्षेत्र पर विशेष नजर रखे

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की आगामी त्योहारों के अवसर पर संभावित (Expected) घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने तथा असंभावित (Unexpected) घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया गई, साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने, वी०वी०आई०पी० मूवमेंट में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा हॉट स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.