उज्जैन: देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ धड़धड़ाते हुए महाकाल लोक परिसर में घुस गया. इस घटना के बाद परिसर में अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद एसपी और कलेक्टर ने खुद पहुंचकर देवास विधायक के पुत्र विक्रम सिंह को जमकर लताड़ लगाई और सभी वाहनों को जब्त कर थाने भिजवा दिया. बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर नाग चंद्रेश्वर मंदिर के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त नियम लागू किए हैं. मंदिर परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
4 वाहनों के काफिले के साथ किया प्रवेश
देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह ने नियमों की अवहेलना करते हुए 4 वाहनों के काफिले के साथ महाकाल लोक के परिसर में प्रवेश किया. इस जगह वाहनों के साथ प्रवेश करने की मनाही है. यह घटना उस समय की है जब कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहनों का काफिला महाकाल लोक परिसर में घुस गया. इस दौरान वहां निरीक्षण कर रहे कलेक्टर और एसपी भड़क गए और दौड़कर उस काफिले को रोका और देवास विधायक के पुत्र को जमकर खरी खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ें: |
सभी वाहन किए गए जब्त
उज्जैन एसपी नीरज सिंह ने बताया कि महाकाल लोक परिसर में वाहन लेकर घुसने पर कार्रवाई की गई है. सभी वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाया गया है और उन्हें छोड़ने के लिए नियमानुसार कार्रवाई होगी. उज्जैन के तराना विधानसभा से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं. कई घंटा पैदल चलकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं लेकिन अचानक देवास विधायक के सुपुत्र गाड़ियों का काफिला लेकर महाकाल लोक में आ गया. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. बीजेपी के नेता यहां व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.