ETV Bharat / state

पहले कुटाई फिर सम्मान, विधायक पुत्र ने हंसते हुए पुजारियों के पैर पकड़ मांगी माफी - RUDRAKSH SHUKLA APOLOGIZED PRIESTS

विधायक पुत्र रुद्राक्ष ने पुजारियों ने माफी मांग ली है. उन्होंने पुजारियों के शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया फिर पैर छूकर माफी मांगी.

RUDRAKSH SHUKLA APOLOGIZED PRIESTS
विधायक पुत्र ने पुजारियों से मांगी माफी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 4:02 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 4:36 PM IST

3 Min Read

देवास: इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने मंगलवार की रात अपने साथियों के साथ देवास स्थित चामुंडा टेकरी पहुंच कर पुजारियों से मांफी मांग ली. रुद्राक्ष ने पुजारियों को शाल, श्रीफल भेंट किया और उनके पैर छूकर माफी मांगी. इससे पहले उन्होंने कोतवाली थाने जाकर सरेंडर किया. जहां करीब 2 घंटे के बाद पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष अपने 5 साथियों के साथ कोतवाली सरेंडर करने पहुंचे थे.

पुजारियों के साथ मारपीट का है आरोप

बता दें कि बीजेपी विधायक के बेटे रुद्राक्ष अपने साथियों के साथ 11 अप्रैल की रात देवास स्थित चामुंडा टेकरी पहुंचे थे. जहां उन पर आरोप है कि उन्होंने पुजारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इस पूरे मामले पर देवास के जीतू रघुवंशी, रुद्राक्ष सहित 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था. पुजारियों की शिकायत के बाद उनके बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

पुजारियों के साथ मारपीट का है आरोप (ETV Bharat)

मंगलवार को रुद्राक्ष ने अपने 5 साथियों के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर किया. जहां काफी देर की कागजी कार्रवाई के बाद रुद्राक्ष को मुचलके पर छोड़ दिया गया. देवास एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया ने बताया कि "प्रकरण में 5 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध, और रुद्राक्ष जो वकील के साथ आये, जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. नोटिस देके मुचलका बनाया जा रहा है."

दोनों मंदिर के पुजारियों को सम्मानित कर मांगी माफी

जमानत मिलने के बाद पुलिस की निगरानी में विधायक पुत्र देवास स्थित माता टेकरी चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर पहुंचे. जहां पहले माता का दर्शन पूजन कर माथा टेका फिर दोनों मंदिरों के पुजारियों को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया. भेंट के रूप में पुजारियों को कुछ पैसे भी दिए. फिर सभी के चरण पकड़कर उनसे माफी मांगी. विधायक पुत्र के इस व्यवहार को देख मंदिर के पुजारी भी पिघल गए और उन्होंने रुद्राक्ष के सिर पर आशीर्वाद रूपी हाथ रखते हुए माफी को स्वीकार किया. इसके बाद वो अपने साथियों के साथ माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर से बाहर आए.

क्या है मामला?

पुजारियों द्वारा लगाए आरोप के मुताबिक, रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल को अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर देवास की माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे. रात लगभग 1 बजे रुद्राक्ष मां चामुंडा के द्वार पर पहुंचे और पुजारी से गेट खोलने को कहा. इस पर पुजारी ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर पट खोलने से इंकार कर दिया. आरोप है कि, इसके बाद विधायक पुत्र इस कदर खफा हुए कि अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारियों से ही मारपीट और अभद्रता कर दी. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

देवास: इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने मंगलवार की रात अपने साथियों के साथ देवास स्थित चामुंडा टेकरी पहुंच कर पुजारियों से मांफी मांग ली. रुद्राक्ष ने पुजारियों को शाल, श्रीफल भेंट किया और उनके पैर छूकर माफी मांगी. इससे पहले उन्होंने कोतवाली थाने जाकर सरेंडर किया. जहां करीब 2 घंटे के बाद पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रुद्राक्ष अपने 5 साथियों के साथ कोतवाली सरेंडर करने पहुंचे थे.

पुजारियों के साथ मारपीट का है आरोप

बता दें कि बीजेपी विधायक के बेटे रुद्राक्ष अपने साथियों के साथ 11 अप्रैल की रात देवास स्थित चामुंडा टेकरी पहुंचे थे. जहां उन पर आरोप है कि उन्होंने पुजारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की. इस पूरे मामले पर देवास के जीतू रघुवंशी, रुद्राक्ष सहित 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था. पुजारियों की शिकायत के बाद उनके बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

पुजारियों के साथ मारपीट का है आरोप (ETV Bharat)

मंगलवार को रुद्राक्ष ने अपने 5 साथियों के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर किया. जहां काफी देर की कागजी कार्रवाई के बाद रुद्राक्ष को मुचलके पर छोड़ दिया गया. देवास एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया ने बताया कि "प्रकरण में 5 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध, और रुद्राक्ष जो वकील के साथ आये, जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. नोटिस देके मुचलका बनाया जा रहा है."

दोनों मंदिर के पुजारियों को सम्मानित कर मांगी माफी

जमानत मिलने के बाद पुलिस की निगरानी में विधायक पुत्र देवास स्थित माता टेकरी चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर पहुंचे. जहां पहले माता का दर्शन पूजन कर माथा टेका फिर दोनों मंदिरों के पुजारियों को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया. भेंट के रूप में पुजारियों को कुछ पैसे भी दिए. फिर सभी के चरण पकड़कर उनसे माफी मांगी. विधायक पुत्र के इस व्यवहार को देख मंदिर के पुजारी भी पिघल गए और उन्होंने रुद्राक्ष के सिर पर आशीर्वाद रूपी हाथ रखते हुए माफी को स्वीकार किया. इसके बाद वो अपने साथियों के साथ माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर से बाहर आए.

क्या है मामला?

पुजारियों द्वारा लगाए आरोप के मुताबिक, रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल को अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर देवास की माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे. रात लगभग 1 बजे रुद्राक्ष मां चामुंडा के द्वार पर पहुंचे और पुजारी से गेट खोलने को कहा. इस पर पुजारी ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर पट खोलने से इंकार कर दिया. आरोप है कि, इसके बाद विधायक पुत्र इस कदर खफा हुए कि अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारियों से ही मारपीट और अभद्रता कर दी. यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

Last Updated : April 16, 2025 at 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.