ETV Bharat / state

'मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं', देवास में कांग्रेस नेता ने पुजारियों के धोए पैर - DEWAS CONGRESS WASH FEET PRIESTS

देवास में पुजारी की पिटाई से गरमाई राजनीति. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे मां चामुंडा के दरबार. पुजारी के पैर धोकर मांगी माफी.

DEWAS CONGRESS WASH FEET PRIESTS
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पुजारियों के धुले पैर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 2:30 PM IST

3 Min Read

देवास: माता टेकरी मंदिर के पुजारी की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ तमाम कांग्रेसी नेता टेकरी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पुजारियों के पैर धोकर क्षमा मांगी. साथ ही उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वसन दिया और पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई. वहीं इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी को तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है.

पुजारी पिटाई मामले ने पकड़ा तूल

सोमावर को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस नेता पिंटू जोशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे. जहां सज्जन सिंह और पिंटू जोशी ने मंदिर के पुजारियों के पैर धोए और उनके साथ बीजेपी नेता के पुत्र द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता के लिए माफी मांगी. दरअसल, पूरा मामला यह है कि बीते शनिवार को करीब रात 12 इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटा अपने साथियों के साथ छोटी माता चामुंडा भवानी के मंदिर पहुंचा. मंदिर का पट खुलवाने की जिद्द पर अड़ गया, जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उसके साथियों ने पुजारी के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है.

देवास में पुजारी की पिटाई से गरमाई राजनीति (ETV Bharat)

पुजारी से हुई बदसलूकी पर माफी मांगी

इस घटना से लोगों में आक्रोश हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी कड़ी निंदा की थी. साथ ही भाजपा के चाल चरित्र पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा था. मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, कांग्रेस बराबर मामले को तूल दे रही है. इस कड़ी में सोमवार को चामुंडा माता के टेकरी मंदिर पहुंचकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मां की पूजा अर्चना कर पुजारी के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी.

BJP LEADER SON BEAT PRIEST
हम मां से क्षाम मांगने आए हैं बोले सज्जन सिंह वर्मा (ETV Bharat)

'मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं'

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, "हम मां से क्षाम मांगने आए हैं, जिन आततायियों ने तेरा अपमान किया है, लोगों ने तेरा प्यार देखा है. तेरा क्रोध नहीं देखा है. हम प्रार्थना करने आए हैं. मां क्रोध मत करना, वो तो पापी हैं दंड के भागीदार हैं. तू सर्व शक्तिमान है, तेरे दंड से वो लोग बच नहीं सकते हैं. कलयुग में औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, ये तो आरोप है. ये तो हिंदू औरंगजेब बन गए, जो मंदिर में रात्रि में घुसकर भगवान के शयन में खलल डालते हैं. चाहे खजराना मंदिर हो, चाहे महाकाल हो या मां चामुंडा का मंदिर है. मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं. मां इनको दंड जरूर देगी."

'सत्ता के दबाव में नहीं दर्ज हो रहा केस'

कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कहा," अपने आप को सनातनी बताने वाले विधायक के पुत्र द्वारा मंदिर के पुजारी के साथ जो मारपीट की गई है, वह गलत है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें आगे आकर माफी मांगना चाहिए. वहीं प्रशासन और पुलिस सत्ता के दबाव में विधायक पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहा है."

देवास: माता टेकरी मंदिर के पुजारी की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ तमाम कांग्रेसी नेता टेकरी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पुजारियों के पैर धोकर क्षमा मांगी. साथ ही उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वसन दिया और पुजारियों के संरक्षण के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई. वहीं इंदौर पुजारी संघ ने आरोपी को तीन दिन में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है.

पुजारी पिटाई मामले ने पकड़ा तूल

सोमावर को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस नेता पिंटू जोशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे. जहां सज्जन सिंह और पिंटू जोशी ने मंदिर के पुजारियों के पैर धोए और उनके साथ बीजेपी नेता के पुत्र द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता के लिए माफी मांगी. दरअसल, पूरा मामला यह है कि बीते शनिवार को करीब रात 12 इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटा अपने साथियों के साथ छोटी माता चामुंडा भवानी के मंदिर पहुंचा. मंदिर का पट खुलवाने की जिद्द पर अड़ गया, जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उसके साथियों ने पुजारी के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है.

देवास में पुजारी की पिटाई से गरमाई राजनीति (ETV Bharat)

पुजारी से हुई बदसलूकी पर माफी मांगी

इस घटना से लोगों में आक्रोश हैं. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी कड़ी निंदा की थी. साथ ही भाजपा के चाल चरित्र पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा था. मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, कांग्रेस बराबर मामले को तूल दे रही है. इस कड़ी में सोमवार को चामुंडा माता के टेकरी मंदिर पहुंचकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मां की पूजा अर्चना कर पुजारी के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी.

BJP LEADER SON BEAT PRIEST
हम मां से क्षाम मांगने आए हैं बोले सज्जन सिंह वर्मा (ETV Bharat)

'मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं'

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, "हम मां से क्षाम मांगने आए हैं, जिन आततायियों ने तेरा अपमान किया है, लोगों ने तेरा प्यार देखा है. तेरा क्रोध नहीं देखा है. हम प्रार्थना करने आए हैं. मां क्रोध मत करना, वो तो पापी हैं दंड के भागीदार हैं. तू सर्व शक्तिमान है, तेरे दंड से वो लोग बच नहीं सकते हैं. कलयुग में औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, ये तो आरोप है. ये तो हिंदू औरंगजेब बन गए, जो मंदिर में रात्रि में घुसकर भगवान के शयन में खलल डालते हैं. चाहे खजराना मंदिर हो, चाहे महाकाल हो या मां चामुंडा का मंदिर है. मैं इन्हें हिंदू औरंगजेब कहता हूं. मां इनको दंड जरूर देगी."

'सत्ता के दबाव में नहीं दर्ज हो रहा केस'

कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कहा," अपने आप को सनातनी बताने वाले विधायक के पुत्र द्वारा मंदिर के पुजारी के साथ जो मारपीट की गई है, वह गलत है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें आगे आकर माफी मांगना चाहिए. वहीं प्रशासन और पुलिस सत्ता के दबाव में विधायक पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.