हजारीबाग: हजारीबाग को छोटी अयोध्या के नाम से जाना जाता है. यहां शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. हजारीबाग में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशेष तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. हनुमान भक्तों ने आसमानी आतिशबाजी की और बाद में केक काटकर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव सेलिब्रेट किया.
हजारीबाग के बॉडम बाजार स्थित प्राचीन महावीर मंदिर स्थान में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. मंदिर में खास लाइट और फूल सज्जा लोगों को आकर्षित किया, तो वहीं मंदिर कमेटी की ओर से आकर्षक आतिशबाजी देखकर सभी कोई दंग रह गए.
लगभग आधे घंटे तक आतिशबाजी होती रही. इस दौरान पूरा आसमान लाल पीले रंग से ढक गया. बच्चों ने 36 केक काटकर बाल हनुमान के जन्मदिन को मनाया. कार्यक्रम का आयोजन महावीर मंदिर समिति के द्वारा किया गया था. इस दौरान मंदिर प्रांगण में खास मंच बनाया गया था. पूरा मंच को रंग बिरंगे गुब्बारे और बाल हनुमान के तस्वीरों से सजाया गया.

कार्यक्रम में कई बच्चे बाल हनुमान और बाल प्रभु राम, लक्ष्मण के वेशभूषा में थे. दूर दराज के क्षेत्रों से बच्चे वीर बजरंगी के जन्म उत्सव के अवसर पर शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वीर बजरंगी के इस जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों के बीच केक, चॉकलेट, मिठाई भी बांटा गया. भक्तों के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया था.
झारखंड में एक ऐसी जगह जहां भक्त भगवान के साथ खेलते हैं होली! सदियों से चली आ रही परंपरा