टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु की भैरव मंदिर के पास तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मौत की वजह हृदय गति रुकना बताया गया है. टनकपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव साथ आए श्रद्धालुओं को सौंप दिया गया है.
मामले के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरथल मुरादाबाद जिले के शेष कुमार शर्मा (57) पुत्र रामकुमार शर्मा 13 अप्रैल को अपने साथियों के साथ मुरादाबाद से अपने वाहन से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आए थे. साथी अनिल कठोरिया, विशाल और रामगोपाल के मुताबिक ठुलीगाड़ में वाहन पार्क कर वे चारों पैदल ही भैरव मंदिर पहुंचे. भैरव मंदिर के पास शेष कुमार ने तबीयत खराब होने की बात कही. साथी उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही भैरव मंदिर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने टनकपुर उप जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन व्यक्ति ने एंबुलेंस में हा दम तोड़ दिया.
उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि श्रद्धालु के छाती में दर्द था. उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव उनके साथियों को सौंप दिया गया.
बता दें कि इससे पूर्व के मेलों में भी कई श्रद्धालु हार्ट अटैक के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. इसलिए मेला क्षेत्र में ठुलीगाड़, भैरव मंदिर और काली मंदिर क्षेत्र में तीन माह की मेला अवधि के दौरान मेला प्रसाशन द्वारा अस्थाई अस्पताल खोले गए हैं. ताकि आकस्मिक स्थिति में प्रारंभिक इलाज श्रद्धालुओं को मिल सके. लेकिन इन सब तैयारियों के बाद भी मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की दुखद मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल मृतक के साथी मृतक शेष कुमार के शव को अपने संग मुरादाबाद ले गए हैं.
ये भी पढ़ें: 51 सिद्धपीठों में खास है ये धाम, माता सती की नाभि से जुड़ा है इतिहास, जानिए इस मंदिर का रहस्य