कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कुल्लू में विभिन्न इलाकों के देवी-देवता पधारे हुए हैं. यहां लोगों को देवी-देवताओं के मिलन का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देवी-देवताओं के साथ आए हरियान भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब झूम रहे हैं. जिससे दशहरा उत्सव की शोभा बनी हुई है.
भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के तीसरे दिन सुबह सभी देवी-देवताओं के शिविर में आरती और पूजा-अर्चना की गई है. उसके बाद कई शिविरों में श्रद्धालुओं द्वारा नाटी भी डाली गई. विभिन्न इलाकों से आए लोग शिविरों में सभी देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं. भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में भगवान रघुनाथ, माता सीता, शालिग्राम, नरसिंह, हनुमान जी का विधिवत स्नान, हार शिंगार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई. भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की. वहीं, भगवान रघुनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने भगवान रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
सभी देवी-देवताओं को दिए जाएंगे फायर प्रूफ टेंट
दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भी दशहरा मैदान में देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों में हाजिरी भरी. इस दौरान उन्होंने सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि दशहरा कमेटी की तरफ से इस बार दशहरा उत्सव समिति के द्वारा कई देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है. देवी-देवताओं के इस महाकुंभ में उनके आदर में कोई कमी नहीं रहेगी. इस बार देवी-देवताओं के लिए 25 आधुनिक फायरप्रूफ टेंट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी देवी-देवताओं को आधुनिक फायर प्रूफ टेंट दिए जाएंगे.