ETV Bharat / state

JAC 12th Arts Result 2025: देव तिवारी बने स्टेट टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी, 95.62% छात्र हुए पास - JAC BOARD RESULT

JAC बोर्ड ने इंटर आर्ट्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. देव तिवारी स्टेट टॉपर बने हैं.

JAC Board Inter arts 2025 Result
जैक के पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 5, 2025 at 3:30 PM IST

3 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) आर्ट्स संकाय का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया. इस बार का रिजल्ट बेहद शानदार रहा, जिसमें कुल 95.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. परीक्षा परिणाम JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस बार फिर छात्राओं ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ा है.

झारखंड बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 2,28,959 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,27,222 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से कुल 2,17,273 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस तरह परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों में 95.62 फीसदी को सफलता मिली है.

रिजल्ट जारी करते जैक अध्यक्ष और सचिव (ईटीवी भारत)

रिजल्ट ब्रेकअप इस प्रकार है –

  • फर्स्ट डिवीजन: 1,07,867
  • सेकंड डिवीजन: 1,04,314
  • थर्ड डिवीजन: 5,091
  • पास (अन्य): 01

स्टेट टॉपर बना राजमहल का छात्र

झारखंड में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस बार का स्टेट टॉपर राजमहल से बना है. देव तिवारी, जो प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल का छात्र है, ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं और राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है. देव की इस शानदार सफलता से संथाल परगना क्षेत्र गौरवान्वित है.

टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा

राज्य के टॉप फाइव विद्यार्थियों में छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा. टॉप फाइव की सूची इस प्रकार है:

  1. देव तिवारी – प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल – 481 अंक
  2. प्रेरणा कुमारी – आर एन प्लस टू हाई स्कूल, पदमा – 470 अंक
  3. सूरज कुमार दास – प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल – 466 अंक
  4. कुमारी रितंभरा – अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल, कुम्हारलालो – 466 अंक
  5. श्रेया आनंद – आर एन प्लस टू हाई स्कूल, पदमा – 464 अंक
  6. अनन्या पाल – उर्सलाइन स्कूल, रांची – 463 अंक

इस वर्ष की टॉप लिस्ट में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन ने यह भी साबित कर दिया कि अगर मेहनत और मार्गदर्शन सही हो, तो संसाधनों की कमी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बनती.

छात्राओं ने फिर मारी बाजी

झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में लगातार छात्राओं का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों की सफलता दर अधिक रही, जिससे राज्य में बालिका शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है.

परिणामों को लेकर उत्सव का माहौल

रिजल्ट जारी होते ही राज्य भर में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गईं और सफल छात्रों को सम्मानित भी किया गया. स्कूलों और शिक्षकों ने टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

परीक्षा में सफल विद्यार्थी अब उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाएंगे. JAC द्वारा अंकपत्र जल्द ही संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. जिन विद्यार्थियों को अपने अंकों या परिणाम में किसी तरह की आपत्ति है, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें:

रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

JAC 12th Result 2025: जामताड़ा के छात्र बने सेकेंड और थर्ड स्टेट टॉपर, कॉमर्स में मनवाया अपना लोहा

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) आर्ट्स संकाय का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया. इस बार का रिजल्ट बेहद शानदार रहा, जिसमें कुल 95.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. परीक्षा परिणाम JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस बार फिर छात्राओं ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ा है.

झारखंड बोर्ड की इस परीक्षा में कुल 2,28,959 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,27,222 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें से कुल 2,17,273 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस तरह परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों में 95.62 फीसदी को सफलता मिली है.

रिजल्ट जारी करते जैक अध्यक्ष और सचिव (ईटीवी भारत)

रिजल्ट ब्रेकअप इस प्रकार है –

  • फर्स्ट डिवीजन: 1,07,867
  • सेकंड डिवीजन: 1,04,314
  • थर्ड डिवीजन: 5,091
  • पास (अन्य): 01

स्टेट टॉपर बना राजमहल का छात्र

झारखंड में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस बार का स्टेट टॉपर राजमहल से बना है. देव तिवारी, जो प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल का छात्र है, ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं और राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है. देव की इस शानदार सफलता से संथाल परगना क्षेत्र गौरवान्वित है.

टॉप फाइव में लड़कियों का दबदबा

राज्य के टॉप फाइव विद्यार्थियों में छात्राओं का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा. टॉप फाइव की सूची इस प्रकार है:

  1. देव तिवारी – प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल – 481 अंक
  2. प्रेरणा कुमारी – आर एन प्लस टू हाई स्कूल, पदमा – 470 अंक
  3. सूरज कुमार दास – प्लस टू जेके हाई स्कूल, राजमहल – 466 अंक
  4. कुमारी रितंभरा – अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल, कुम्हारलालो – 466 अंक
  5. श्रेया आनंद – आर एन प्लस टू हाई स्कूल, पदमा – 464 अंक
  6. अनन्या पाल – उर्सलाइन स्कूल, रांची – 463 अंक

इस वर्ष की टॉप लिस्ट में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन ने यह भी साबित कर दिया कि अगर मेहनत और मार्गदर्शन सही हो, तो संसाधनों की कमी भी सफलता की राह में बाधा नहीं बनती.

छात्राओं ने फिर मारी बाजी

झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में लगातार छात्राओं का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों की सफलता दर अधिक रही, जिससे राज्य में बालिका शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है.

परिणामों को लेकर उत्सव का माहौल

रिजल्ट जारी होते ही राज्य भर में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. कई स्थानों पर मिठाइयां बांटी गईं और सफल छात्रों को सम्मानित भी किया गया. स्कूलों और शिक्षकों ने टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

परीक्षा में सफल विद्यार्थी अब उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाएंगे. JAC द्वारा अंकपत्र जल्द ही संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. जिन विद्यार्थियों को अपने अंकों या परिणाम में किसी तरह की आपत्ति है, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें:

रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

JAC 12th Result 2025: जामताड़ा के छात्र बने सेकेंड और थर्ड स्टेट टॉपर, कॉमर्स में मनवाया अपना लोहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.