ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: पेयजल की बढ़ीं दरें उपभोक्ताओं से नहीं वसूली जाएंगी - DRINKING WATER RATES

राजस्थान सरकार ने पेयजल दरें बढ़ाने के बावजूद उपभोक्ताओं से पुराने दर पर ही बिल वसूलने का निर्णय लिया है.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (ETV Bharat File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 11, 2025 at 11:39 PM IST

2 Min Read

जयपुर: राजस्थान सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए यह स्पष्ट किया है कि भले ही राज्य में पेयजल दरों में संरचनात्मक आधार पर वृद्धि की गई है, लेकिन इसका कोई सीधा असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. सरकार ने घोषणा की है कि उपभोक्ताओं से पानी के बिलों और अन्य जल संबंधी सेवाओं की वसूली पूर्ववत दरों पर ही की जाएगी. इस निर्णय के तहत दरों में बढ़ोतरी का अतिरिक्त आर्थिक भार राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी, जिससे सरकार पर हर साल करीब 2100 करोड़ रुपये का वित्तीय दबाव आएगा.

2017 के बाद अब हुई वृद्धि: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने जानकारी दी कि विभाग की प्राथमिकता राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक राज्य सरकार ने पानी की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है, जबकि इस दौरान जल आपूर्ति प्रणाली, संचालन, संधारण और रखरखाव की लागत में चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2015 में दरों में सालाना 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे 2017 तक ही आंशिक रूप से लागू किया गया और उसके बाद से दरों को स्थिर रखा गया.

इसे भी पढ़ें- जलसंकट पर जलदाय मंत्री चौधरी ने कहा, पैसे की कमी नहीं, सिस्टम में कमी है

मंत्री ने कहा कि जल संरचना और परिसंपत्तियों के रखरखाव में आने वाली लागत में लगातार वृद्धि होने से वर्तमान टैरिफ से होने वाली आमदनी से आवश्यक व्यय पूरे नहीं हो पा रहे हैं. इससे जल वितरण प्रणाली की कार्यक्षमता पर नकारात्मक असर पड़ा है और परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में भी गिरावट आई है. इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पेयजल दरों को वास्तविक लागत के अनुरूप तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया है.

सरकार वहन करेगी अतिरिक्त भार: वित्त विभाग से दरों में चार गुना तक वृद्धि की अनुमति प्राप्त होने के बाद, दरों में तकनीकी रूप से संशोधन किया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका कोई भार नहीं डाला गया है. यह राशि राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी, ताकि आमजन पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ न पड़े. सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों परिवारों को सीधी राहत मिलेगी और जलदाय विभाग की सेवाएं भी स्थायित्व के साथ जारी रह सकेंगी.

जयपुर: राजस्थान सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए यह स्पष्ट किया है कि भले ही राज्य में पेयजल दरों में संरचनात्मक आधार पर वृद्धि की गई है, लेकिन इसका कोई सीधा असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. सरकार ने घोषणा की है कि उपभोक्ताओं से पानी के बिलों और अन्य जल संबंधी सेवाओं की वसूली पूर्ववत दरों पर ही की जाएगी. इस निर्णय के तहत दरों में बढ़ोतरी का अतिरिक्त आर्थिक भार राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी, जिससे सरकार पर हर साल करीब 2100 करोड़ रुपये का वित्तीय दबाव आएगा.

2017 के बाद अब हुई वृद्धि: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने जानकारी दी कि विभाग की प्राथमिकता राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से अब तक राज्य सरकार ने पानी की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है, जबकि इस दौरान जल आपूर्ति प्रणाली, संचालन, संधारण और रखरखाव की लागत में चार से पांच गुना तक बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2015 में दरों में सालाना 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे 2017 तक ही आंशिक रूप से लागू किया गया और उसके बाद से दरों को स्थिर रखा गया.

इसे भी पढ़ें- जलसंकट पर जलदाय मंत्री चौधरी ने कहा, पैसे की कमी नहीं, सिस्टम में कमी है

मंत्री ने कहा कि जल संरचना और परिसंपत्तियों के रखरखाव में आने वाली लागत में लगातार वृद्धि होने से वर्तमान टैरिफ से होने वाली आमदनी से आवश्यक व्यय पूरे नहीं हो पा रहे हैं. इससे जल वितरण प्रणाली की कार्यक्षमता पर नकारात्मक असर पड़ा है और परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में भी गिरावट आई है. इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पेयजल दरों को वास्तविक लागत के अनुरूप तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया है.

सरकार वहन करेगी अतिरिक्त भार: वित्त विभाग से दरों में चार गुना तक वृद्धि की अनुमति प्राप्त होने के बाद, दरों में तकनीकी रूप से संशोधन किया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका कोई भार नहीं डाला गया है. यह राशि राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी यानी अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी, ताकि आमजन पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ न पड़े. सरकार के इस निर्णय से राज्य के लाखों परिवारों को सीधी राहत मिलेगी और जलदाय विभाग की सेवाएं भी स्थायित्व के साथ जारी रह सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.