ETV Bharat / state

झारखंड आवास बोर्ड ने 56 फ्लैट का किया आवंटन, बाकियों के लिए जल्द होगी लॉटरी की प्रक्रिया - SALE OF JHARKHAND HOUSING BOARD

झारखंड आवास बोर्ड ने ई लॉटरी के जरिए 56 फ्लैट का आवंटन किया है. फ्लैट पाने वालों में दिखी खुशी

SALE OF JHARKHAND HOUSING BOARD
झारखंड आवास बोर्ड (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 9, 2025 at 7:50 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 8:06 PM IST

3 Min Read

रांची: काफी जद्दोजहद के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने पूर्व से घोषित तिथि 9 अप्रैल को ई-लॉटरी के माध्यम से भू-संपदा का आवंटन किया है. रांची स्थित बोर्ड मुख्यालय में हुए ई-लॉटरी में भाग लेने के लिए 181 फ्लैट के लिए कुल 165 आवेदन ही बोर्ड को प्राप्त हुआ है. बोर्ड द्वारा जांचोपरांत 103 आवेदन सही पाया गया.

लॉटरी से पूर्व हुए जांच में कुछ आवेदन में समुचित कागजात नहीं होने की वजह से उन्हें लॉटरी से अलग रखना पड़ा. ई-लॉटरी में कुल 86 आवेदनकर्ता को सही पाया गया है, जिसमें से 56 को फ्लैट आवंटित किया गया है. आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार की मौजूदगी में ई-लॉटरी के समय सभी आवेदनकर्ता मौजूद थे.

ई-लॉटरी के माध्यम से हुए फ्लैट के आवंटन में आवास बोर्ड ने पारदर्शिता बनाए रखने की भरसक कोशिश की. एक के बाद एक सभी कैटेगरी के फ्लैट का लॉटरी एक घंटे के अंदर पूरा कर लिया गया. जिन्हें फ्लैट मिला वो बेहद खुश दिखे. वहीं जिन्हें नहीं मिला वे निराश थे. हालांकि फ्लैट की संख्या के आगे आवेदनकर्ता की संख्या कम थी. मगर किसी किसी कैटेगरी के फ्लैट में आवेदनकर्ता की संख्या एक से अधिक होने की वजह से यह समस्या बनी रही.

लॉटरी में शामिल होने वाले कुमार पंकज बोर्ड के द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मुझे भले ही आवंटन नहीं मिला है, मगर बोर्ड की प्रक्रिया अच्छी थी जिस पर कोई संदेह नहीं है. लॉटरी के जरिए फ्लैट पाने में सफल रही पुष्पा प्रसाद बेहद ही खुश दिखीं. उनके पति संजय कुमार सिन्हा कहते हैं कि पहले डेमो के जरिए सभी को लॉटरी की प्रक्रिया बताई गई. उसके बाद पूरी पारदर्शिता के साथ आवंटन किया गया है.


181 में महज 56 फ्लैट ही हुए आवंटित

झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 181 फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 15, अल्प आय वर्ग यानी एलआईजी के लिए 91, मध्य आय वर्ग यानी एमआईजी के लिए 66 और उच्च आय वर्ग हेतु 9 फ्लैटों का आवंटन होना था. जानकारी के मुताबिक इन फ्लैटों में सामान्य के लिए 78, अनुसूचित जाति के लिए 18, अनुसूचित जनजाति के लिए 59, पिछड़ा वर्ग के लिए 4, सेवानिवृत्त के लिए 10, सैन्य सेवा के लिए 11 और विधवा के लिए एक फ्लैट आरक्षित थे.

कैटिगरी वाइज देखें तो सामान्य में 38, अनुसूचित जाति में 5, अनुसूचित जनजाति में 9, पिछड़ा वर्ग में 2 और सेवानिवृत में तीन फ्लैट आवंटित किया गया है. इस तरह से कुल 56 फ्लैटों का आवंटन झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने बुधवार को किया है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार कहते हैं कि शेष बचे फ्लैटों को एक बार फिर जल्द ही लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नहीं बिक रहे झारखंड आवास बोर्ड के फ्लैट्स, जानें वजह

राज्यकर्मियों की तरह झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, बैठक में मिली मंजूरी

रांची में अपने आशियाने की है चाहत, आवास बोर्ड लेकर आया है सुनहरा ऑफर, फटाफट करिए आवेदन

रांची: काफी जद्दोजहद के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने पूर्व से घोषित तिथि 9 अप्रैल को ई-लॉटरी के माध्यम से भू-संपदा का आवंटन किया है. रांची स्थित बोर्ड मुख्यालय में हुए ई-लॉटरी में भाग लेने के लिए 181 फ्लैट के लिए कुल 165 आवेदन ही बोर्ड को प्राप्त हुआ है. बोर्ड द्वारा जांचोपरांत 103 आवेदन सही पाया गया.

लॉटरी से पूर्व हुए जांच में कुछ आवेदन में समुचित कागजात नहीं होने की वजह से उन्हें लॉटरी से अलग रखना पड़ा. ई-लॉटरी में कुल 86 आवेदनकर्ता को सही पाया गया है, जिसमें से 56 को फ्लैट आवंटित किया गया है. आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार की मौजूदगी में ई-लॉटरी के समय सभी आवेदनकर्ता मौजूद थे.

ई-लॉटरी के माध्यम से हुए फ्लैट के आवंटन में आवास बोर्ड ने पारदर्शिता बनाए रखने की भरसक कोशिश की. एक के बाद एक सभी कैटेगरी के फ्लैट का लॉटरी एक घंटे के अंदर पूरा कर लिया गया. जिन्हें फ्लैट मिला वो बेहद खुश दिखे. वहीं जिन्हें नहीं मिला वे निराश थे. हालांकि फ्लैट की संख्या के आगे आवेदनकर्ता की संख्या कम थी. मगर किसी किसी कैटेगरी के फ्लैट में आवेदनकर्ता की संख्या एक से अधिक होने की वजह से यह समस्या बनी रही.

लॉटरी में शामिल होने वाले कुमार पंकज बोर्ड के द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मुझे भले ही आवंटन नहीं मिला है, मगर बोर्ड की प्रक्रिया अच्छी थी जिस पर कोई संदेह नहीं है. लॉटरी के जरिए फ्लैट पाने में सफल रही पुष्पा प्रसाद बेहद ही खुश दिखीं. उनके पति संजय कुमार सिन्हा कहते हैं कि पहले डेमो के जरिए सभी को लॉटरी की प्रक्रिया बताई गई. उसके बाद पूरी पारदर्शिता के साथ आवंटन किया गया है.


181 में महज 56 फ्लैट ही हुए आवंटित

झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 181 फ्लैट के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 15, अल्प आय वर्ग यानी एलआईजी के लिए 91, मध्य आय वर्ग यानी एमआईजी के लिए 66 और उच्च आय वर्ग हेतु 9 फ्लैटों का आवंटन होना था. जानकारी के मुताबिक इन फ्लैटों में सामान्य के लिए 78, अनुसूचित जाति के लिए 18, अनुसूचित जनजाति के लिए 59, पिछड़ा वर्ग के लिए 4, सेवानिवृत्त के लिए 10, सैन्य सेवा के लिए 11 और विधवा के लिए एक फ्लैट आरक्षित थे.

कैटिगरी वाइज देखें तो सामान्य में 38, अनुसूचित जाति में 5, अनुसूचित जनजाति में 9, पिछड़ा वर्ग में 2 और सेवानिवृत में तीन फ्लैट आवंटित किया गया है. इस तरह से कुल 56 फ्लैटों का आवंटन झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने बुधवार को किया है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के एमडी अमित कुमार कहते हैं कि शेष बचे फ्लैटों को एक बार फिर जल्द ही लॉटरी के जरिए आवंटित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों नहीं बिक रहे झारखंड आवास बोर्ड के फ्लैट्स, जानें वजह

राज्यकर्मियों की तरह झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, बैठक में मिली मंजूरी

रांची में अपने आशियाने की है चाहत, आवास बोर्ड लेकर आया है सुनहरा ऑफर, फटाफट करिए आवेदन

Last Updated : April 9, 2025 at 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.