जयपुर: भाजपा शासन में हारे हुए जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण और उद्घाटन कराए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बाद अब उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने भी इस मुद्दे पर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. मीणा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया गया. विधानसभा चुनाव हारे भाजपा के जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर से उद्घाटन और लोकार्पण कराया गया, जो लोकतंत्र में चुने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल के खिलाफ है.
रामकेश ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा. इसमें कहा कि 2 अप्रैल को गंगापुर सिटी में छात्रों के स्कूटी वितरण और अन्य लोकार्पण कार्यक्रम हुए. इनमें क्षेत्रीय विधायक के लिहाज से मुझे और टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद हरीश मीणा को नहीं बुलाया गया. कार्यक्रम में भाजपा के मानसिंह गुर्जर को बुलाया गया, उनका उद्घाटन और शिलान्यास की पट्टिका में नाम भी अंकित कराया गया है. यह राज्य सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाना है.
पढ़ें: पीएम मोदी को गहलोत का मशविरा, खुली चिट्ठी में कह दी ये बड़ी बात -
रामकेश ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सभी सदस्यों को आश्वस्त किया था कि और निर्देश दिए थे कि सरकारी उद्घाटन, शिलान्यास में सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा. यदि कोई अधिकारी इनका उल्लंघन करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष की भूमाफिया से सांठगांठ: उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर तीन विधानसभा चुनाव हार चुके. उनकी पुलिस और भूमाफिया से सांठगांठ है. सरकारी कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जिस तरह से उनका महिमामंडन किया, उससे उन्हें भ्रष्टाचार की खुली छूट के संकेत हैं. मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वे निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करें और जनप्रतिनिधियों का सम्मान बरकरार रखें.

जूली ने विधानसभा में उठाए थे सवाल: इससे पहले विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा था कि सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस और विपक्ष के अन्य चुने विधायकों को आमंत्रित नहीं किया जाता है जबकि हारे प्रत्याशियों से उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर चुने जनप्रतिनिधियों का अपमान है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने भी हाल ही में कहा था कि उनके क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में हुए शिलान्यास और लोकार्पण में उन्हें बुलाया नहीं गया था.