ETV Bharat / state

'बिना बिहार के विकास, भारत का विकास संभव नहीं', लखीसराय में बोले विजय सिन्हा - VIJAY SINHA

लखीसराय दौरे पर उपमुख्यंमत्री विजय सिन्हा ने हाल में आए केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की. इस बजट को बिहार का बजट बताया.

Vijay Sinha visit to Lakhisarai
विजय सिन्हा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2025, 6:12 PM IST

लखीसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के बड़े नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक सह बिहार के उपमुख्यंमत्री विजय सिन्हा लखीसराय दौरे पर थे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में सबका साथ, सबका विकास के माध्यम से मध्यम वर्गों के लिए खास ध्यान दिया गया है, जो कि काफी प्रंशसनीय है. बिहार का विकास होगा, तभी भारत का विकास होगा.

डिप्टी सीएम ने की केंद्रीय बजट की तारीफ : डिप्टी सीएम ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि ये बजट विकसित भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट है. वहीं इस बार के बजट में मध्यम वर्गीय और किसानों के लिए विशेष घोषणा की गई है. उन्होंने कहा एक ओर जहां आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए केसीसी ऋण की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है.

विजय सिन्हा (ETV Bharat)

"विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के महामंत्र को जमीन पर उतारने के लिए इस बार का बजट बिहार का बजट है. इस बार का बजट पूर्वांचल का बजट है. आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए के.सी.सी ऋण की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है."-विजय सिन्हा, उपमुख्यंमत्री

विपक्ष पर निशाना साधा निशाना: आगे विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा के साथ ही सिंचाई, सड़क सहित अन्य परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की गई है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों का विकास से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. बता दें कि इस मौके पर सूर्यगढ़ा जेडीयू विधायक प्रहलाद यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

'ये बिहार है.. समझना पड़ेगा', दिल्ली फतह करने वाली BJP को तेजस्वी यादव ने किया आगाह!

'एक युवराज दिल्ली में जीरो पर आउट हुए, बिहार में दूसरे युवराज का भी वही हाल होगा', दिल्ली फतह पर मंगल पांडेय का बड़ा बयान

70 सीटें नहीं मिली तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस? दिल्ली चुनाव के बाद RJD को संदेश- 'हल्के में मत लेना'

लखीसराय: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के बड़े नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक सह बिहार के उपमुख्यंमत्री विजय सिन्हा लखीसराय दौरे पर थे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में सबका साथ, सबका विकास के माध्यम से मध्यम वर्गों के लिए खास ध्यान दिया गया है, जो कि काफी प्रंशसनीय है. बिहार का विकास होगा, तभी भारत का विकास होगा.

डिप्टी सीएम ने की केंद्रीय बजट की तारीफ : डिप्टी सीएम ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि ये बजट विकसित भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट है. वहीं इस बार के बजट में मध्यम वर्गीय और किसानों के लिए विशेष घोषणा की गई है. उन्होंने कहा एक ओर जहां आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए केसीसी ऋण की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है.

विजय सिन्हा (ETV Bharat)

"विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के महामंत्र को जमीन पर उतारने के लिए इस बार का बजट बिहार का बजट है. इस बार का बजट पूर्वांचल का बजट है. आयकर की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी गई है, तो दूसरी ओर किसानों के लिए के.सी.सी ऋण की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है."-विजय सिन्हा, उपमुख्यंमत्री

विपक्ष पर निशाना साधा निशाना: आगे विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा के साथ ही सिंचाई, सड़क सहित अन्य परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की गई है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों का विकास से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. बता दें कि इस मौके पर सूर्यगढ़ा जेडीयू विधायक प्रहलाद यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

'ये बिहार है.. समझना पड़ेगा', दिल्ली फतह करने वाली BJP को तेजस्वी यादव ने किया आगाह!

'एक युवराज दिल्ली में जीरो पर आउट हुए, बिहार में दूसरे युवराज का भी वही हाल होगा', दिल्ली फतह पर मंगल पांडेय का बड़ा बयान

70 सीटें नहीं मिली तो अकेले लड़ेगी कांग्रेस? दिल्ली चुनाव के बाद RJD को संदेश- 'हल्के में मत लेना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.