ETV Bharat / state

आज है 31 मार्च, अगले 31 मार्च तक समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा - DEPUTY CM VIJAY SHARMA

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फिर कहा है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समापन हो जाएगा.

DEPUTY CM VIJAY SHARMA
नक्सलवाद को समाप्त करने का मिशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 7:45 PM IST

2 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए नासूर बन चुके नक्सलवाद को समाप्त करने का बीड़ा केंद्र सरकार ने उठाया है और उसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं. अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

साल 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा: आज 31 मार्च 2025 है. यानी एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वह हिंसा को छोड़ समाज की मुख्य धारा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती. नक्सलियों के खिलाफ मिल रही सफलता के लिए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

"नक्सलवाद के खिलाफ जारी है जंग": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साल 2025 के मात्र 85 दिनों में 133 नक्सली मारे जा चुके हैं. यह प्रतिदिन का संकल्प है. पिछले कुछ वर्षों में कुल मिलाकर लगभग 2700-288 की संख्या में या तो नक्सली मारे गए हैं, गिरफ्तार हुए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है.

सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती और पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों से अपील करती है कि वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें. आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार हर संभव सहायता देगी और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा.- विजय शर्मा. डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह के संकल्प के साथ सीएम विष्णु देव साय का मार्गदर्शन भी मिल रहा है. मैं सोचता हूं कि तय समय में मार्च 2026 तक सशक्त नक्सलिज्म का समापन हो जाएगा.

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव


रायपुर: छत्तीसगढ़ के लिए नासूर बन चुके नक्सलवाद को समाप्त करने का बीड़ा केंद्र सरकार ने उठाया है और उसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं. अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

साल 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा: आज 31 मार्च 2025 है. यानी एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वह हिंसा को छोड़ समाज की मुख्य धारा में शामिल हों. उन्होंने कहा कि सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती. नक्सलियों के खिलाफ मिल रही सफलता के लिए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

"नक्सलवाद के खिलाफ जारी है जंग": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साल 2025 के मात्र 85 दिनों में 133 नक्सली मारे जा चुके हैं. यह प्रतिदिन का संकल्प है. पिछले कुछ वर्षों में कुल मिलाकर लगभग 2700-288 की संख्या में या तो नक्सली मारे गए हैं, गिरफ्तार हुए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है.

सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती और पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों से अपील करती है कि वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें. आत्मसमर्पण करने वालों को सरकार हर संभव सहायता देगी और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा.- विजय शर्मा. डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह के संकल्प के साथ सीएम विष्णु देव साय का मार्गदर्शन भी मिल रहा है. मैं सोचता हूं कि तय समय में मार्च 2026 तक सशक्त नक्सलिज्म का समापन हो जाएगा.

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.