ETV Bharat / state

कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेता को पीटा, डिप्टी सीएम बोले, उनका ये कृत्य ठीक नहीं - MLA BEATING BJP WORKER

कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा द्वारा भाजपा नेता को पीटने की घटना की डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने आलोचना की है.

MLA Beating BJP Worker
अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित बैरवा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 6:20 PM IST

3 Min Read

जयपुर: सवाईमाधोपुर के बौंली में कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा द्वारा भाजपा नेता से मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक भाजपा नेता से मारपीट करती और कॉलर खींचती हुई दिख रही है. इस घटना पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे गलत करार देते हुए कहा कि विधायक को सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए था.

भाजपा मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बैरवा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर किसी ने कोई गलती की है, फिर चाहे वह भाजपा का सदस्य ही क्यों ना हो. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन विधायक इंदिरा मीणा को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है. उनके द्वारा दिए संवैधानिक अधिकारों से ही वे विधायक बनी है. उन्हें इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक समरसता का एक संदेश देना चाहिए.

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जेल से धमकी पर बोले डिप्टी सीएम बैरवा- 10 घंटे में पकड़े गए आरोपी, पिछली सरकार में पता ही नहीं चलता था

भाजपा संस्कारित पार्टी: डिप्टी सीएम बैरवा ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की पट्टी से छेड़छाड़ के मामले में कहा कि भाजपा संस्कारित पार्टी है. कार्यकर्ता ऐसा नहीं कर सकता. फिर भी यदि किसी ने ऐसा किया है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विधायक इंदिरा मीणा द्वारा मंडल अध्यक्ष को पीटने की बात सामने आई है. मीणा ने अगर ऐसा किया है तो गलत है. वह भी इसी समाज से आती है. उन्हें इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए.

दलितों को आगे बढ़ाने में भाजपा पीछे नहीं: डिप्टी सीएम बैरवा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर कहा कि अपना बयान देने से पहले वे ये देख लें कि दलितों के अधिकारों और उन्हें आगे बढ़ाने में भाजपा कहीं पीछे नहीं है. उन्हें भी भाजपा ने ही डिप्टी सीएम बनाया है.

बाबासाहेब की तस्वीर पर किया पुष्पांजलि: इससे पहले डिप्टी सीएम बैरवा ने भाजपा मुख्यालय पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. बैरवा ने इस मौके पर कहा कि अंबेडकर ने आदर्श सिद्धांत स्थापित किए हैं, उसे हर युवा को समझना चाहिए. युवाओं को बाबा साहेब से प्रेरणा लेनी चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है, उसने कभी भी बाबा साहेब को आगे नहीं आने दिया. कांग्रेस हमेशा बाबा साहब को पीछे धकेलने में लगी रही. अंबेडकर के काम का वास्तविक सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

जयपुर: सवाईमाधोपुर के बौंली में कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा द्वारा भाजपा नेता से मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक भाजपा नेता से मारपीट करती और कॉलर खींचती हुई दिख रही है. इस घटना पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे गलत करार देते हुए कहा कि विधायक को सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए था.

भाजपा मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बैरवा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर किसी ने कोई गलती की है, फिर चाहे वह भाजपा का सदस्य ही क्यों ना हो. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन विधायक इंदिरा मीणा को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती है. उनके द्वारा दिए संवैधानिक अधिकारों से ही वे विधायक बनी है. उन्हें इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक समरसता का एक संदेश देना चाहिए.

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जेल से धमकी पर बोले डिप्टी सीएम बैरवा- 10 घंटे में पकड़े गए आरोपी, पिछली सरकार में पता ही नहीं चलता था

भाजपा संस्कारित पार्टी: डिप्टी सीएम बैरवा ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की पट्टी से छेड़छाड़ के मामले में कहा कि भाजपा संस्कारित पार्टी है. कार्यकर्ता ऐसा नहीं कर सकता. फिर भी यदि किसी ने ऐसा किया है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा, कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि विधायक इंदिरा मीणा द्वारा मंडल अध्यक्ष को पीटने की बात सामने आई है. मीणा ने अगर ऐसा किया है तो गलत है. वह भी इसी समाज से आती है. उन्हें इस तरह का कृत्य नहीं करना चाहिए. सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए.

दलितों को आगे बढ़ाने में भाजपा पीछे नहीं: डिप्टी सीएम बैरवा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर कहा कि अपना बयान देने से पहले वे ये देख लें कि दलितों के अधिकारों और उन्हें आगे बढ़ाने में भाजपा कहीं पीछे नहीं है. उन्हें भी भाजपा ने ही डिप्टी सीएम बनाया है.

बाबासाहेब की तस्वीर पर किया पुष्पांजलि: इससे पहले डिप्टी सीएम बैरवा ने भाजपा मुख्यालय पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए. बैरवा ने इस मौके पर कहा कि अंबेडकर ने आदर्श सिद्धांत स्थापित किए हैं, उसे हर युवा को समझना चाहिए. युवाओं को बाबा साहेब से प्रेरणा लेनी चाहिए. जहां तक कांग्रेस की बात है, उसने कभी भी बाबा साहेब को आगे नहीं आने दिया. कांग्रेस हमेशा बाबा साहब को पीछे धकेलने में लगी रही. अंबेडकर के काम का वास्तविक सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.