शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि अध्ययन संस्थान चौड़ा मैदान शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के सभागार में आयोजित “सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव” में पहुंचे. यहां भाषण के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने मन की टीस एक बार फिर मंच से जाहिर कर दी.
मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से कुछ ऐसा कहा जिससे ये जाहिर होता है कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और सीएम सुक्खू के बीच अभी भी धागे उलझे हुए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में मंच से भाषण के दौरान कहा, ' आपको पता है मैं तो कार्यक्रमों का मंत्री हूं, अभी मैं ट्रोल होने लगूंगा कि मैं कहूं कि मैं मेलों का मंत्री हूं, मंदिरों का मंत्री हूं, पानी का मंत्री हूं, बसों का मंत्री हूं, तो कई लोग कई कुछ लिखते हैं, लेकिन राजनीति में गेंडे की खाल रखनी पड़ती है, कोई कुछ कहता रहे आप अपने पथ पर चलते रहो और अपना काम करते रहो.'
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई थी खलबली
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने खलबली मचा दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि 'साजिशों का दौर... झूठ के पांव नहीं होते' इसके बाद ये अटकलें लगना शुरू हो गई कि प्रदेश कांग्रेस के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि इसी बीच ये लगा कि मामला सुलझा लिया गया है और सुलगती चिंगारी को मान मनौव्वल के बाद बुझा दिया गया है, लेकिन इस बार मुकेश अग्निहोत्री की नाराजगी एक बार फिर मंच से खुलकर सामने आ गई है.
अंदरूनी कलह की ओर इशारा
मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट और मंच से दिए गए भाषण से सियासी गलियारों में कई तरह के अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अग्निहोत्री का ये इशारा किसकी तरफ है ? क्या ये कांग्रेस में अंदरूनी कलह में एक और पन्ना जोड़ने जा रही है ? वैसे मुकेश अग्निहोत्री ने पोस्ट में सबसे दिलचस्प बात इसकी टाइमिंग है. हिमाचल कांग्रेस में ये वो दौर है जब संगठन की सर्जरी का काम चल रहा है. पार्टी का थिंकटेक इस कोशश में जुटा है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले संगठन का चेहरे और मुहरे तय हो जाएं.
विक्रमादित्य का मिला था साथ
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री को विक्रमादित्य सिंह का साथ मिला था. विक्रमादित्य ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'जब आप को हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाए साज़िश करने लगे तो समझ लीजिए आपकी काबिलीयत अव्वल दर्जे की है. आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ़ थॉट के शिष्य हैं, ना कभी डरना ना किसी को बेवजह डराना. सर्वत्र हिमाचल का सम्पूर्ण विकास. जय श्री राम.'
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पोस्ट, किसकी तरफ इशारा, अब कौन सा नया क्लेश