शिमला: हिमाचल की बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार कई सख्त निर्णय लेने जा रही है. इसको लेकर पंजाब के कई और रूटों को सस्पेंड किया जा सकता है. शिमला में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा "पंजाब में HRTC की बसों पर लगातार हमले हो रहे हैं. अपनी बसों को बचाकर रखना और यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. हम लगातार इस मसले पर पंजाब सरकार से बात कर रहे हैं ताकि समस्या का कोई स्थाई समाधान निकल सके. पंजाब में HRTC की पांच और बसों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में हम ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन और निगम की अन्य यूनियनों के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे."
पंजाब में नहीं होगी बसों की पार्किंग
डिप्टी सीएम ने कहा पंजाब सरकार और प्रशासन जब तक हमें भरोसा नहीं देता, HRTC की बसों की वहां नाइट पार्किंग नहीं की जाएगी. इसके अलावा पंजाब के कुछ और रूटों को सस्पेंड किया जा सकता है. कुछ बसें हिमाचल के बॉर्डर में लाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि HRTC की 600 बसें पंजाब से होकर निकलती हैं. यदि पंजाब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करती है, तो बसें पंजाब में रुकेंगी. यदि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तो पंजाब के बस अड्डों पर नहीं रुकेंगी. इस विषय में हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से चर्चा की है.
पंजाब के सीएम से दोबारा हुई बात
उपमुख्यमंत्री ने बताया "पंजाब के मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर दोबारा बात हुई है. बता दें कि बीती रात को पंजाब के अमृतसर में HRTC की चार बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है जिसमें बसों के शीशे टूटे हैं और बसों पर खालिस्तान लिखा है. वहीं, इससे पहले खरड़ और होशियारपुर में भी HRTC बसों के साथ तोड़फोड़ हुई है" बता दें कि कुल्लू में पंजाब से आए युवकों की बाइक से भिंडरांवाले के झंडे उतारने पर पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा HRTC की बसों को निशाना बनाया जा रहा है जिसके बाद दोनों राज्यों में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में फिर 4 HRTC की बसों में तोड़फोड़, बस पर लिखे खालिस्तानी नारे, अमृतसर में FIR दर्ज