नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गाजियाबाद में सैकड़ो स्थान पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. गाजियाबाद के आईएमएस कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और योग किया. इस दौरान गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग भी मौजूद रहे. सुबह 6:00 बजे योग कार्यक्रम शुरू हुआ जो कि करीब 7:30 बजे समाप्त हुआ. योग कार्यक्रम में तकरीबन हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
योग सुख, शांति, समन्व, स्वास्थ्य और कल्याण का सफल माध्यम : मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा योग सुख, शांति, समन्व, स्वास्थ्य और कल्याण का सफल माध्यम है. आज पूरा विश्व योग की शक्ति को समझ रहा है और योग अपना रहा है. योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है. योग केवल शारीरिक की ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को मजबूत बनाता है. आज योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनकर करोड़ों की संख्या में लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं.
मानव मन को केंद्रित करने का योग सबसे आसान उपाय :उपमुख्यमंत्री ने कहा सूचना क्रांति के इस युग में सूचना स्रोतों की बाढ़ आ गई है और मानव मन के लिए एक विषय पर ध्यान केंद्रित करना चुनौती बन गई है. इसका समाधान भी योग में है क्योंकि यह मन को केंद्रित करने में मदद करता है. आज योग लाखों लोगों की आजीविका का साधन बन गया है. सेवा से लेकर खेल जगत तक योग को लोग दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं. योग दिवस पर प्रदेश में भव्य रूप से विभिन्न आयोजन किए गए हैं.
#Live: मोहननगर, गाजियाबाद में योग दिवस के अवसर पर आचार्यों एवं विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम व सम्बोधन... https://t.co/wj7aNwgHyi
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 21, 2025
अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री का पलटवार : इस मौके पर अखिलेश यादव के बयान पर जिसमें कहा गया था, "योगी सरकार स्कूलों का मर्जर करके इन्हें खत्म करना चाहती है. इससे ड्रॉपआउट रेट बढ़ेगा." उपमुख्यमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भाजपा सरकार स्कूल बंद नहीं करती है बल्कि स्कूल खोलती है. उनकी दृष्टि में दोष होगा. केंद्र और प्रदेश सरकार का एक ही मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका स्वास्थ्य, सबकी समृद्धि और इसी कामना के साथ भाजपा सरकार काम कर रही है.

15 जून से योग सप्ताह की हुई है शुरुआत : गाजियाबाद की जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया गाजियाबाद में सैकड़ो स्थान पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ब्लॉक और तहसील स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. 15 जून से योग सप्ताह की शुरुआत हुई थी. योग सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा. गाजियाबाद आईएमएस कॉलेज में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: