पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 29 और 30 तारीख को बिहार दौरे पर रहेंगे. पहले पटना में रोड शो करेंगे और अगले दिन रोहतास के बिक्रमगंज में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम का रोड शो पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक होगा. दोनों कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इस बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स के हाथ में होगी. जिन रास्तों से पीएम का काफिला गुजरेगा, उस रास्ते के सभी भवनों पर एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स तैनात रहेंगे.
आधे दर्जन से अधिक आंतकी संगठनों का थ्रेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार पहुच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों और इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी और चौकियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों, नक्सली समूहों और अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों से उत्पन्न संभावित खतरों के मद्देनजर पूरी निगरानी की जा रही है. इसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, खालिस्तानी संगठन और अन्य चरमपंथी समूहों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
चार सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में होगी सुरक्षा: पुलिस मुख्यालय की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों को जारी निर्देश पत्र में संभावित आतंकी या उग्रवादी खतरों को ध्यान में रखते हुए हाई-लेवल सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इस यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए क्यूआरटी विद स्नाइपर, काउंटर असॉल्ट टीम, इंटेलिजेंस टीम और एंटी टेररिस्ट स्ट्राइक फोर्स को विभिन्न कार्यक्रम स्थलों, हवाई अड्डों, होटलों और रूटों पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावे बिहार पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीन बुक के मानकों के अनुरूप व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

डॉग स्क्वाड का भी सहारा: पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में डॉग स्क्वाड की टीम भी अहम भूमिका निभा रही है. विस्फोटक पदार्थों की जांच के लिए ट्रेंड डॉग्स को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौजूद रहेगी.

पटना में भी तैयारी जोरों पर: प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग स्तर पर लगातार बैठक की जा रही है. पटना डीएम, पटना एसएसपी, आईजी गरिमा मलिक सहित कई बड़े अधिकारी जहां-जहां पीएम जाएंगे, उन जगहों की सुरक्षा को पुख्ता कर रहे हैं. पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. जो भी तैयारी की जानी है, हो रही है. एसएसपी ने कहा कि पीएम रोड शो के लिए भी सभी व्यवस्था की गई है, सभी रास्ते देख लिए गए हैं.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम किया है. जो भी तैयारी की जानी है, हो रही है. जो काम बचा हुआ था, उसे पूरा किया जा रहा है. सभी तरह से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा बलों की प्राप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी सिक्योरिटी की व्यवस्था होगी. एटीएस, स्पेशल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है."- अवकाश कुमार, एसएसपी, पटना

क्या बोले मंगल पांडेय?: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर हो रही सुरक्षा बैठकों में राज्य के वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पीएम की सुरक्षा सर्वोपरि है. हर पहलू की जांच हो रही है. जो भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी की जानी है, वो हो रही है.
"जब भी प्रधानमंत्री जी का दौरा होता है, तब प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारी की जाती है. इस बार भी पटना में होने वाले रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. हमलोग भी अपने स्तर से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं."- मंगल पांडेय, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद PM मोदी का पहला बिहार दौरा, 30 को रोहतास में करेंगे जनसभा
PM मोदी के बिहार दौरे को भव्य बनाने में जुटी BJP, पटना में 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह