ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, विभाग ने आवंटित की राशि, इस दिन बैंक खातों में पहुंच जाएगी दो माह की किस्त! - MAIYAN SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. विभाग द्वारा योजना के लिए राशि जारी कर दी गई है.

department has released the funds for the Maiyan Samman Yojana
लोगों का अभिवादन करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2025 at 5:30 AM IST

4 Min Read

रांचीः मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को फिर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. खाते में अप्रैल और मई माह की बकाया किस्त ट्रांसफर होने वाली है. इस बार 2,500 रु प्रति माह के हिसाब से हर लाभुक के खाते में 5,000 रु. ट्रांसफर किए जाएंगे. क्योंकि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को राशि आवंटित कर दी है. विभाग ने कुल 9,609 करोड़ राशि जारी की है. सबसे ज्यादा लाभुकों की संख्या गिरिडीह में है. दूसरे नंबर पर रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर पलामू जिला है.

किस जिला को कितनी राशि की गई है आवंटित

जिलाराशि
रांची 823 करोड़ 50 लाख
खूंटी 165 करोड़
गुमला220 करोड़ 50 लाख
सिमडेगा 174 करोड़
लोहरदगा 177 करोड़
लातेहार246 करोड़
जमशेदपुर 547 करोड़ 50 लाख
चाईबासा 375 करोड़
सरायकेला 289 करोड़ 50 लाख
दुमका307 करोड़ 50 लाख
जामताड़ा 280 करोड़ 50 लाख
साहिबगंज 352 करोड़ 50 लाख
पाकुड़316 करोड़ 50 लाख
गोड्डा 399 करोड़
गढ़वा421 करोड़ 50 लाख
देवघर381 करोड़
हजारीबाग 507 करोड़
गिरिडीह 907 करोड़ 50 लाख
कोडरमा246 करोड़
चतरा360 करोड़
पलामू 559 करोड़ 50 लाख
धनबाद 670 करोड़ 50 लाख
बोकारो 639 करोड़
रामगढ़ 243 करोड़
कुल राशि 9609 करोड़


अब सवाल है कि लाभुकों के खाते में राशि कब ट्रांसफर होगी. कितने माह की राशि दी जाएगी. इस बाबत विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बार अप्रैल और मई माह की राशि ट्रांसफर करने की तैयारी है. संभव है कि एक से दो दिन के भीतर लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर हो जाएगी. लिहाजा, तय है कि इसबार हर लाभुक को 5000 रु. मिलेंगे.

लाभुकों की संख्या कितनी होगी ?

इस सवाल का जवाब सबसे ज्यादा जरुरी है. क्योंकि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई पहली किस्त ( 1000 रु से बढ़कर 2500 रु. प्रति माह) 6 जनवरी को जारी हुई थी. तब नामकुम में भव्य कार्यक्रम हुआ था. उस वक्त 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के खाते में राशि गई थी. लेकिन बाद में विभाग को जानकारी मिली कि बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक फायदा उठा रहे हैं.

इसलिए स्क्रूटनी के बाद होली के ठीक पहले 37 लाख 55 हजार 233 लाभुकों के खाते में एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च माह के किस्त के तौर पर 7,500 रु. ट्रांसफर किए गये. बाद में खाते की जांच के बाद रामनवमी से पहले 5 लाख 52 हजार 855 लाभुकों को फिर जोड़ते हुए तीन माह की किस्त दी गई. इस लिहाज से कुल 43 लाख 8 हजार 88 लाभुकों को पैसे दिए जाने हैं. लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि इस बार और कितने लाभुक इस लिस्ट में जोड़े गये हैं.

इस बार कितने लाभुकों को मिलेगी राशि

अगर जिला कोषांगों को कुल 9609 करोड़ रु आवंटित किए गये हैं तो इतनी राशि से 2,500 रु. प्रति माह के हिसाब से कुल 3 करोड़, 84 लाख 36 लाख लाभुकों को पैसे मिलेंगे. लिहाजा, लाभुकों की कुल संख्या को साल के 12 माह से विभाजित करते हैं तो प्रति माह लाभुकों की संख्या 32 लाख 3 हजार होगी. जबकि पिछले दो फेज में तीन किस्त की राशि कुल 43 लाख 8 हजार 88 लाभुकों को दी गई है. अगर 9,609 करोड़ रु. 9 माह की किस्त के लिहाज से जारी किए गये हैं तो उस हिसाब से हर माह 42 लाख 70 हजार 666 लाभुकों को पैसे मिलेंगे.

वैसे राज्य सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना मद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रु. का प्रावधान किया गया है. इस लिहाज से देखें तो 12 माह के हिसाब से यह राशि औसतन 44 लाख 54 हजार 450 लाभुकों को मिलेगी. अब देखना है कि लाभुकों की वास्तविक संख्या को लेकर विभाग की ओर से क्या जवाब आता है.

फिलहाल, जिला कोषांगों के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. बस विभागीय स्तर पर हरी झंडी मिलने भर की देरी है. ग्रीन सिग्नल मिलते ही लाभुकों के खाते में अप्रैल और मई माह की किस्त ट्रांसफर हो जाएगी. वैसे राशि ट्रांसफर करने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! मंईयां सम्मान योजना और पेंशनधारियों को जल्द मिलेगा पैसा

कब मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि? आवंटन के अभाव में बना संशय का माहौल

एक साथ दो महीने की मिलेगी मंईयां सम्मान राशि, जल्द करवा लें आधार कार्ड सिडिंग

रांचीः मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को फिर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. खाते में अप्रैल और मई माह की बकाया किस्त ट्रांसफर होने वाली है. इस बार 2,500 रु प्रति माह के हिसाब से हर लाभुक के खाते में 5,000 रु. ट्रांसफर किए जाएंगे. क्योंकि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को राशि आवंटित कर दी है. विभाग ने कुल 9,609 करोड़ राशि जारी की है. सबसे ज्यादा लाभुकों की संख्या गिरिडीह में है. दूसरे नंबर पर रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर पलामू जिला है.

किस जिला को कितनी राशि की गई है आवंटित

जिलाराशि
रांची 823 करोड़ 50 लाख
खूंटी 165 करोड़
गुमला220 करोड़ 50 लाख
सिमडेगा 174 करोड़
लोहरदगा 177 करोड़
लातेहार246 करोड़
जमशेदपुर 547 करोड़ 50 लाख
चाईबासा 375 करोड़
सरायकेला 289 करोड़ 50 लाख
दुमका307 करोड़ 50 लाख
जामताड़ा 280 करोड़ 50 लाख
साहिबगंज 352 करोड़ 50 लाख
पाकुड़316 करोड़ 50 लाख
गोड्डा 399 करोड़
गढ़वा421 करोड़ 50 लाख
देवघर381 करोड़
हजारीबाग 507 करोड़
गिरिडीह 907 करोड़ 50 लाख
कोडरमा246 करोड़
चतरा360 करोड़
पलामू 559 करोड़ 50 लाख
धनबाद 670 करोड़ 50 लाख
बोकारो 639 करोड़
रामगढ़ 243 करोड़
कुल राशि 9609 करोड़


अब सवाल है कि लाभुकों के खाते में राशि कब ट्रांसफर होगी. कितने माह की राशि दी जाएगी. इस बाबत विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस बार अप्रैल और मई माह की राशि ट्रांसफर करने की तैयारी है. संभव है कि एक से दो दिन के भीतर लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर हो जाएगी. लिहाजा, तय है कि इसबार हर लाभुक को 5000 रु. मिलेंगे.

लाभुकों की संख्या कितनी होगी ?

इस सवाल का जवाब सबसे ज्यादा जरुरी है. क्योंकि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई पहली किस्त ( 1000 रु से बढ़कर 2500 रु. प्रति माह) 6 जनवरी को जारी हुई थी. तब नामकुम में भव्य कार्यक्रम हुआ था. उस वक्त 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के खाते में राशि गई थी. लेकिन बाद में विभाग को जानकारी मिली कि बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक फायदा उठा रहे हैं.

इसलिए स्क्रूटनी के बाद होली के ठीक पहले 37 लाख 55 हजार 233 लाभुकों के खाते में एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च माह के किस्त के तौर पर 7,500 रु. ट्रांसफर किए गये. बाद में खाते की जांच के बाद रामनवमी से पहले 5 लाख 52 हजार 855 लाभुकों को फिर जोड़ते हुए तीन माह की किस्त दी गई. इस लिहाज से कुल 43 लाख 8 हजार 88 लाभुकों को पैसे दिए जाने हैं. लेकिन कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि इस बार और कितने लाभुक इस लिस्ट में जोड़े गये हैं.

इस बार कितने लाभुकों को मिलेगी राशि

अगर जिला कोषांगों को कुल 9609 करोड़ रु आवंटित किए गये हैं तो इतनी राशि से 2,500 रु. प्रति माह के हिसाब से कुल 3 करोड़, 84 लाख 36 लाख लाभुकों को पैसे मिलेंगे. लिहाजा, लाभुकों की कुल संख्या को साल के 12 माह से विभाजित करते हैं तो प्रति माह लाभुकों की संख्या 32 लाख 3 हजार होगी. जबकि पिछले दो फेज में तीन किस्त की राशि कुल 43 लाख 8 हजार 88 लाभुकों को दी गई है. अगर 9,609 करोड़ रु. 9 माह की किस्त के लिहाज से जारी किए गये हैं तो उस हिसाब से हर माह 42 लाख 70 हजार 666 लाभुकों को पैसे मिलेंगे.

वैसे राज्य सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना मद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रु. का प्रावधान किया गया है. इस लिहाज से देखें तो 12 माह के हिसाब से यह राशि औसतन 44 लाख 54 हजार 450 लाभुकों को मिलेगी. अब देखना है कि लाभुकों की वास्तविक संख्या को लेकर विभाग की ओर से क्या जवाब आता है.

फिलहाल, जिला कोषांगों के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. बस विभागीय स्तर पर हरी झंडी मिलने भर की देरी है. ग्रीन सिग्नल मिलते ही लाभुकों के खाते में अप्रैल और मई माह की किस्त ट्रांसफर हो जाएगी. वैसे राशि ट्रांसफर करने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! मंईयां सम्मान योजना और पेंशनधारियों को जल्द मिलेगा पैसा

कब मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि? आवंटन के अभाव में बना संशय का माहौल

एक साथ दो महीने की मिलेगी मंईयां सम्मान राशि, जल्द करवा लें आधार कार्ड सिडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.