बूंदी: मध्य प्रदेश के सिंगोली के कछाला में तीन दिन पहले जैन संतों से मारपीट पर बूंदी के जैन समाज ने मंगलवार को रोष जताया. घटना के विरोध में दोपहर को बूंदी सकल जैन समाज ने अहिंसा सर्किल से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और घटना में शामिल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. जुलूस के कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश की इजाजत दी.
सकल जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन ने ज्ञापन के जरिए सरकार और प्रशासन से कहा कि इस गंभीर मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच कराई जाए. दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं. समाज ने यह भी मांग कि अहिंसा को अपना परम धर्म मानकर समस्त मानवता और जीवों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उनके विहार आदि के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा दी जाए ताकि वे निर्भिक होकर धार्मिक कार्य कर सकें.
पढ़ें:जैन समाज के वरघोड़ा जुलूस पर मधुमक्खियों का हमला, 100 से ज्यादा महिला-पुरुष व बच्चे घायल -
पुलिस से नोकझोंक: जैन समाज के लोग मौन जूलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस जाप्ते ने रोक लिया. कोतवाली प्रभारी भंवर सिंह ने केवल पांच सदस्यों को अंदर जाने की इजाजत दी, लेकिन प्रदर्शन में शामिल सभी लोग अंदर प्रवेश की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई. कुछ देर बाद पुलिस ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कलेक्ट्रेट में प्रवेश देने पर सहमति बनी.प्रदर्शन के दौरान हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव मीणा, बसोली थाना प्रभारी नरेश मीणा, महिला थाना, मानव तस्कर यूनिट प्रभारी सहित पुलिस और आरएसी का जाप्ता तैनात रहा.
कड़े शब्दों में निंदा : सकल जैन समाज ने कहा कि संतों से मारपीट की निंदनीय घटना न केवल हमारे समाज की शांति और अहिंसा के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों का भी घोर अपमान है. इस अवसर पर सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बडजात्या, अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री महावीर जैन, कोषाध्यक्ष रामविलास जैन, स्थानक समाज अध्यक्ष विमल भड़कतिया, सचिव गौरव कोठारी, श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष अशोक भंडारी, सचिव पारस चोरड़िया, सकल जैन समाज के सुनील जैन, नवीन गंगवाल, रोशन भड़कतिया एवं महिला मंडल से ममता कोठारी, चंद्रेश, अनिता जैन आदि उपस्थित थे.