धमतरी: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां सरकार नए शराब दुकान खोलने की बात कह रही है तो वही पहले से मौजूद शराब दुकानों के विरोध होने लगे हैं. महिलाएं कह रही है कि शराब दुकान से वार्ड का माहौल बिगड़ रहा है. महिलाओं को खेती किसानी और मंदिर जाना दूभर हो गया है. सिहावा रोड दानीटोला स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग वार्डवासियों ने की है.
शराब दुकान हटाने की मांग: धमतरी के दानीटोला वार्ड के वार्डवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और शराब दुकान हटाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कामकाजी, खेती-किसानी करने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चे बिगड़ रहे हैं. आए दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है. माताएं बहनें शर्मिंदगी महसूस करती है, रोक-टोक करने पर शराबी गाली गलौज करने लगते हैं.
शराब पीकर सब बच्चे बिगड़ रहे हैं. पांच साल हो गया है. देसी और अंग्रेजी शराब भट्टी है. सुबह से ही सब शराब पीने चले जाते हैं. -गायत्री ध्रुव, वार्डवासी, दानीटोला
भट्टी के कारण बहुत परेशानी हो रही है. मंदिर के पास ही शराब पीने वाले बैठे रहते हैं. आंदोलन करेंगे. - कासीराम साहू, वार्डवासी
दो तीन महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर को आवेदन दिए थे. उनका ट्रांसफर हो गया लेकिन शराब दुकान नहीं हटी. बच्चे बिगड़ रहे है. अब उग्र आंदोलन करेंगे. - राजेन्द्र नाग, वार्डवासी
प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी: वार्ड वासियों का कहना है कि शराब दुकान, खोमचे, ठेले तुरंत बंद हो, इसके लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन और चक्का जाम की चेतावनी दी है.
इस मामले पर अपर कलेक्टर ने कहा कि जिला आबकारी विभाग को ग्रामीणों का शिकायत पत्र भेजा गया है. जो भी नियम में होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.