कांकेर : कांकेर में देवरी-कोकपुर क्षेत्र के 50 गांव के ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं. यही कारण है कि 3 दिन में दो बार सड़क जाम कर ग्रामीणों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. शनिवार को जहा स्टेट हाइवे ग्रामीणों ने जाम किया था, वही सोमवार को नेशनल हाइवे पर चार घंटे से ज्यादा समय तक ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया है.
10 किलोमीटर की सड़क बनाने की मांग : दरअसल देवरी- कोड़ेजुंगा 10 किमी मार्ग पिछले 2 सालों से जर्जर अवस्था में है. क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के लोगों के लिए ये सड़क लाइफ लाइन है. 2 साल से ग्रामीण सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी बात अनसुना किए जाने के कारण ग्रामीणों को सड़क में उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क से बहुत परेशानी हो रही है.
गांव के बच्चों को स्कूल बस से भेजने में भी दिक्कत है. 10 किलोमीटर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है. 50 से भी ज्यादा गांव के लोग इस सड़क पर निर्भर हैं. लेकिन हैवी गाड़ियां चलने की वजह से सड़क जर्जर हो गई है. आसपास के गांव के बच्चों को स्कूल बस तक आने के लिए मना कर दिया गया है. 102, 108 आपातकालीन गाड़ियों को भी पहुंचने में दिक्क्त होती है- नरोत्तम पाटौदी,ग्रामीण
नई सड़क बनाने को लेकर लिखा पत्र : वही कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने जर्जर सड़क को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा कि नंदनमारा पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण हैवी गाड़ियां देवरी-कोडेजूंगा मार्ग से होकर गुजरती थी. इसके कारण मार्ग खराब हुआ है. सड़क अभी गारंटी पीरिएड में है. इसीलिए ठेकेदार को मरम्मत करना है.लेकिन हमने नए सिरे से सड़क बनाने को लेकर शासन को पत्र लिखा है.जल्दी सड़क की स्वीकृति मिल जाएगी.
जर्जर सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी
भिलाई नगर निगम आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोला
स्पेशल ट्रेनिंग ले रही है महिला स्वाट टीम, महिला प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने के सीख रहीं गुर