नूंहः आगामी 7 जून को ईद उल अजहा बकरीद के पर्व पर गोवंश की हत्या ना हो, इसको लेकर गौ रक्षा दल हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से नूंह सर्किट हाउस में मुलाकात की. मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गौहत्या में कमी आई है. इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. गौ रक्षा भी एक धर्म है. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा करनी चाहिए. नूंह जिले में बकरीद के पर्व पर गौहत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
विधानसभा में गौरक्षकों को गुंडा कहने का आरोपः गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भरोसा दिलाया है कि सरकार गौहत्या रोकने की लगातार प्रयास कर रही है. भविष्य में इसपर काम किया जायेगा. वहीं आचार्य आजाद ने कहा कि नूंह जिले के कांग्रेस विधायक गौ हत्या का कहीं ना कहीं समर्थन करते हैं. उन्होंने फिरोजपुर से कांग्रेस विधायक मामन खान पर हमला करते हुए कहा कि विधायक ने विधानसभा में गौरक्षकों को गुंडा तक कहा है. गौ रक्षा दल हरियाणा के आचार्य योगेंद्र और आचार्य आजाद ने कहा कि गौरक्षा दल को गौहत्या रोकने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात की है.
सभी लोग गोकशी में शामिल नहींः कुल मिलाकर गौ रक्षा दल हरियाणा ने कांग्रेस के नेताओं पर गौ हत्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. गौ रक्षा संगठन के नेताओं ने यह भी कहा कि सभी लोग गोकशी में शामिल नहीं है. कुछ लोग गोकशी का काम करते हैं, जिनकी वजह से सारा मामला खराब होता है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं आपसी सौहार्द खराब ना हो, लेकिन गौहत्या को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.