ETV Bharat / state

तुर्की से सेब आयात पर सख्त प्रतिबंध की मांग, सीएम सुखविंदर सिंह करेंगे पीएम से चर्चा - TURKEY APPLE EXPORT

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

तुर्की के सेब पर प्रतिबंध लगाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उठाई मांग
तुर्की के सेब पर प्रतिबंध लगाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उठाई मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2025 at 4:37 PM IST

Updated : May 19, 2025 at 4:44 PM IST

2 Min Read

शिमला: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन पर देशभर में विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वो इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और 24 मई को प्रस्तावित बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा कि विदेशी सेब खासकर तुर्की से आने वाले सेब के कारण हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इनसे बाजार में सेब के दाम गिर जाते हैं और मेहनत के बावजूद किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता.

विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा बागवान सालभर मेहनत करता है, लेकिन जब सेब मंडी में पहुंचता है तो विदेशी सेब के कारण उसके दाम गिर जाते हैं. ऐसे में भारत सरकार को आयात शुल्क बढ़ाना चाहिए और तुर्की से सेब के आयात पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए."

तुर्की से सेब आयात पर सख्त प्रतिबंध की मांग (ETV BHARAT)

पर्यटन पर युद्ध का असर, लेकिन हिमाचल पूरी तरह सुरक्षित

सीएम सुक्खू ने बताया कि भारत-पाक तनाव और कश्मीर हमलों के बाद हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन प्रदेश पूरी तरह से शांतिप्रिय और सुरक्षित है. उन्होंने देशवासियों से हिमाचल आने की अपील की और कहा कि यहां बिना किसी डर के सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है.

शिमला से ऑफिस कांगड़ा शिफ्ट करने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 'शिमला में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ को कम करने के लिए विभागों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ कार्यालयों को धर्मशाला, मंडी में खाली पड़े भवनों में शिफ्ट किया जाएगा. चार किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा लग रहा है. जहां-जहां सरकारी भवन खाली हैं, वहां कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- तुर्की से सबसे ज्यादा सेब पहुंचता है भारत, बायकॉट की हो रही मांग, जानें कितना एप्पल होता है आयात ?

शिमला: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की के पाकिस्तान के समर्थन पर देशभर में विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से तुर्की से सेब के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वो इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और 24 मई को प्रस्तावित बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे.

सीएम सुक्खू ने कहा कि विदेशी सेब खासकर तुर्की से आने वाले सेब के कारण हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इनसे बाजार में सेब के दाम गिर जाते हैं और मेहनत के बावजूद किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता.

विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा बागवान सालभर मेहनत करता है, लेकिन जब सेब मंडी में पहुंचता है तो विदेशी सेब के कारण उसके दाम गिर जाते हैं. ऐसे में भारत सरकार को आयात शुल्क बढ़ाना चाहिए और तुर्की से सेब के आयात पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए."

तुर्की से सेब आयात पर सख्त प्रतिबंध की मांग (ETV BHARAT)

पर्यटन पर युद्ध का असर, लेकिन हिमाचल पूरी तरह सुरक्षित

सीएम सुक्खू ने बताया कि भारत-पाक तनाव और कश्मीर हमलों के बाद हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन प्रदेश पूरी तरह से शांतिप्रिय और सुरक्षित है. उन्होंने देशवासियों से हिमाचल आने की अपील की और कहा कि यहां बिना किसी डर के सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है.

शिमला से ऑफिस कांगड़ा शिफ्ट करने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि 'शिमला में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ को कम करने के लिए विभागों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ कार्यालयों को धर्मशाला, मंडी में खाली पड़े भवनों में शिफ्ट किया जाएगा. चार किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटा लग रहा है. जहां-जहां सरकारी भवन खाली हैं, वहां कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- तुर्की से सबसे ज्यादा सेब पहुंचता है भारत, बायकॉट की हो रही मांग, जानें कितना एप्पल होता है आयात ?

Last Updated : May 19, 2025 at 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.