ETV Bharat / state

कवर्धा में यौन शोषण, लव जिहाद और हत्या केस में कार्रवाई की मांग - POLICE ACTION IN KAWARDHA

कवर्धा में युवती ने अपनी मां के हत्यारे को फांसी देने की मांग की है. केस लव जिहाद और यौन शोषण से भी जुड़ा है

POLICE ACTION IN KAWARDHA
कवर्धा एसपी ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 4, 2025 at 12:02 AM IST

Updated : April 4, 2025 at 11:23 AM IST

2 Min Read

कवर्धा: जिले में 10 मार्च को एक बीमार महिला की हत्या हुई थी. इस केस में महिला की बेटी ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. गुरुवार को महिला की बेटी कवर्धा एसपी कार्यालय पहुंची और एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका यौन शोषण किया है. इसका उसने वीडियो बना लिया है. वह लगातार इस वीडियो के आधार पर उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करता रहा है.

"मुझे और मेरे भाई को खतरा": युवती ने कवर्धा के एसएसपी पुष्पेन्द्र बघेल से शिकायत की है कि आरोपी कई अपराध कर चुका है. उसने मानसिक रोगी का फर्जी सर्टिफिकेट बना रखा है. इसके आधार पर वह बार बार अपराध कर जमानत पर छूट जाता है. पीड़ित युवती ने कहा कि मेरी मां की हत्या के केस में आरोपी अभी गिरफ्तार है. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इस केस में पीड़ित महिला का साथ विश्व हिंदू परिषद के लोग भी दे रहे हैं.

कवर्धा एसपी ऑफिस (ETV BHARAT)

मेरा यौन शोषण हुआ है. आरोपी लगातार मेरे ऊपर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है. मुझे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश कर रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए: पीड़ित महिला

आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाया.इसके साथ ही उसका धर्मांतरण करने की कोशिश की है. पूरा केस लव जेहाद लैंड जिहाद से जुड़ा है, मामले में कुछ पुलिसकर्मी ने जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया है, ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- कैलाश शर्मा, अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद, कवर्धा जिला

अपनी मां की हत्या के आरोपी और यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस केस में एसपी लेवल के अधिकारी के तरफ से जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी कवर्धा

कवर्धा में इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. आरोपी एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखता है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

नए वक्फ बिल का लोकसभा से पास होना ऐतिहासिक, नक्सलियों से बिना शर्त होगी बातचीत: रमन सिंह

छेड़छाड़ केस में खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय का प्रोफेसर निलंबित, तेज हुई कार्रवाई

घने जंगलों में मिलती है रहस्यमयी बेल, वेदों में भी है जिक्र, तंत्र साधकों के लिए मानी जाती है अनमोल



कवर्धा: जिले में 10 मार्च को एक बीमार महिला की हत्या हुई थी. इस केस में महिला की बेटी ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. गुरुवार को महिला की बेटी कवर्धा एसपी कार्यालय पहुंची और एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका यौन शोषण किया है. इसका उसने वीडियो बना लिया है. वह लगातार इस वीडियो के आधार पर उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश करता रहा है.

"मुझे और मेरे भाई को खतरा": युवती ने कवर्धा के एसएसपी पुष्पेन्द्र बघेल से शिकायत की है कि आरोपी कई अपराध कर चुका है. उसने मानसिक रोगी का फर्जी सर्टिफिकेट बना रखा है. इसके आधार पर वह बार बार अपराध कर जमानत पर छूट जाता है. पीड़ित युवती ने कहा कि मेरी मां की हत्या के केस में आरोपी अभी गिरफ्तार है. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इस केस में पीड़ित महिला का साथ विश्व हिंदू परिषद के लोग भी दे रहे हैं.

कवर्धा एसपी ऑफिस (ETV BHARAT)

मेरा यौन शोषण हुआ है. आरोपी लगातार मेरे ऊपर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है. मुझे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश कर रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए: पीड़ित महिला

आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाया.इसके साथ ही उसका धर्मांतरण करने की कोशिश की है. पूरा केस लव जेहाद लैंड जिहाद से जुड़ा है, मामले में कुछ पुलिसकर्मी ने जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया है, ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- कैलाश शर्मा, अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद, कवर्धा जिला

अपनी मां की हत्या के आरोपी और यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस केस में एसपी लेवल के अधिकारी के तरफ से जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी कवर्धा

कवर्धा में इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. आरोपी एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखता है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

नए वक्फ बिल का लोकसभा से पास होना ऐतिहासिक, नक्सलियों से बिना शर्त होगी बातचीत: रमन सिंह

छेड़छाड़ केस में खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय का प्रोफेसर निलंबित, तेज हुई कार्रवाई

घने जंगलों में मिलती है रहस्यमयी बेल, वेदों में भी है जिक्र, तंत्र साधकों के लिए मानी जाती है अनमोल



Last Updated : April 4, 2025 at 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.