दौसा: जिले में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग लेकर महापंचायत के बाद शुरू धरने में रविवार को नया मोड़ आ गया. धरने में शामिल बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. उससे धरनास्थल पर तनाव फैल गया. धरनार्थी की मौत की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों एकत्र हो गए व शव को मौके पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.
बांदीकुई उपखंड के द्वारापुरा गांव से गुजर रहे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए ग्रामीण लंबे समय से इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने रविवार को एक्सप्रेसवे पर महापंचायत की. इसके बाद धरना शुरू किया. इस दौरान द्वारापुरा निवासी धरनार्थी कैलाशचंद शर्मा (55) की तबीयत बिगड़ी. शर्मा को ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया. शर्मा ने इलाज के दौरान रविवार देर रात जयपुर में दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए ग्रामीण शव को लेकर धरनास्थल पहुंचे व वहां बैठ गए. मांग पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी: ग्रामीणों के शव लेकर धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही रविवार देर रात बांदीकुई एसडीएम रामसिंह, डीएसपी रोहिताश देवंदा व भारी पुलिस जाप्ता द्वारापुर स्थित धरनास्थल पहुंचा. ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. मौके पर तनाव देखते उच्चाधिकारियों ने सोमवार को दौसा डीएसपी रविप्रकाश शर्मा को ग्रामीणों से समझाइश के लिए भेजा. उधर, ग्रामीण शंकर ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. इसके लिए प्रदर्शन भी किया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं की तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जाम करने की चेतावनी दी है.