ETV Bharat / state

एक्सप्रेसवे पर कट की मांग: धरने पर बैठे शख्स की मौत से गरमाया माहौल, शव रखकर प्रदर्शन - JAIPUR BANDIKUI LINK EXPRESSWAY

बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग लेकर धरना दे रहे शख्स की तबीयत बिगड़ गई. फिर मौत हो गई. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Officials explaining to villagers
ग्रामीणों से समझाइश करते अधिकारी (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 9, 2025 at 12:50 PM IST

Updated : June 9, 2025 at 2:50 PM IST

2 Min Read

दौसा: जिले में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग लेकर महापंचायत के बाद शुरू धरने में रविवार को नया मोड़ आ गया. धरने में शामिल बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. उससे धरनास्थल पर तनाव फैल गया. धरनार्थी की मौत की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों एकत्र हो गए व शव को मौके पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.

बांदीकुई उपखंड के द्वारापुरा गांव से गुजर रहे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए ग्रामीण लंबे समय से इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने रविवार को एक्सप्रेसवे पर महापंचायत की. इसके बाद धरना शुरू किया. इस दौरान द्वारापुरा निवासी धरनार्थी कैलाशचंद शर्मा (55) की तबीयत बिगड़ी. शर्मा को ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया. शर्मा ने इलाज के दौरान रविवार देर रात जयपुर में दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए ग्रामीण शव को लेकर धरनास्थल पहुंचे व वहां बैठ गए. मांग पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों से समझाइश करते हुए (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें:ऑयल फैक्ट्री में हादसा: मजदूर की मौत, करणी सेना ने शव रखकर किया प्रदर्शन - ACCIDENT IN OIL FACTORY IN BUNDI

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी: ग्रामीणों के शव लेकर धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही रविवार देर रात बांदीकुई एसडीएम रामसिंह, डीएसपी रोहिताश देवंदा व भारी पुलिस जाप्ता द्वारापुर स्थित धरनास्थल पहुंचा. ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. मौके पर तनाव देखते उच्चाधिकारियों ने सोमवार को दौसा डीएसपी रविप्रकाश शर्मा को ग्रामीणों से समझाइश के लिए भेजा. उधर, ग्रामीण शंकर ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. इसके लिए प्रदर्शन भी किया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं की तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जाम करने की चेतावनी दी है.

दौसा: जिले में जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग लेकर महापंचायत के बाद शुरू धरने में रविवार को नया मोड़ आ गया. धरने में शामिल बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. उससे धरनास्थल पर तनाव फैल गया. धरनार्थी की मौत की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों एकत्र हो गए व शव को मौके पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.

बांदीकुई उपखंड के द्वारापुरा गांव से गुजर रहे जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए ग्रामीण लंबे समय से इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने रविवार को एक्सप्रेसवे पर महापंचायत की. इसके बाद धरना शुरू किया. इस दौरान द्वारापुरा निवासी धरनार्थी कैलाशचंद शर्मा (55) की तबीयत बिगड़ी. शर्मा को ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया. शर्मा ने इलाज के दौरान रविवार देर रात जयपुर में दम तोड़ दिया. इससे गुस्साए ग्रामीण शव को लेकर धरनास्थल पहुंचे व वहां बैठ गए. मांग पूरी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों से समझाइश करते हुए (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें:ऑयल फैक्ट्री में हादसा: मजदूर की मौत, करणी सेना ने शव रखकर किया प्रदर्शन - ACCIDENT IN OIL FACTORY IN BUNDI

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी: ग्रामीणों के शव लेकर धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही रविवार देर रात बांदीकुई एसडीएम रामसिंह, डीएसपी रोहिताश देवंदा व भारी पुलिस जाप्ता द्वारापुर स्थित धरनास्थल पहुंचा. ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. मौके पर तनाव देखते उच्चाधिकारियों ने सोमवार को दौसा डीएसपी रविप्रकाश शर्मा को ग्रामीणों से समझाइश के लिए भेजा. उधर, ग्रामीण शंकर ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण एक्सप्रेसवे पर कनेक्टविटी के लिए इंटरचेंज कट की मांग कर रहे हैं. इसके लिए प्रदर्शन भी किया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने मांग पूरी नहीं की तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जाम करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : June 9, 2025 at 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.