ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में अवैध कोल खनन से मौत, लोगों ने कोतवाली में लगाई इंसाफ की गुहार - DEATH BY ILLEGAL COAL MINING

नदी के किनारे कोयला निकालने के दौरान दो मजदूरों की मौत का मुद्दा गरमा गया है.

COAL MINING IN MANENDRAGARH
मनेंद्रगढ़ में मौत पर हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 2, 2025 at 10:59 PM IST

Updated : April 3, 2025 at 2:48 PM IST

2 Min Read

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : 25 मार्च को धुनौदी नदी के किनारे जमीन से कोयला निकालते वक्त दो मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के 6 दिन बाद भी आरोपी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे लोगों में गुस्सा है. लोग आरोपी ठेकेदार मनीष राय पर एक्शन की मांग कर रहे हैं.

दो मजदूरों की हुई थी मौत: इस घटना में दो मजदूरों की मौत हुई थी. 25 मार्च को राजेश और इंद्रपाल कोयला निकालने के लिए धुनौदी नदी किनारे गए थे. इस दौरान सुरंग धंसनने से वह दब गए. उसके बाद उनकी लाश वहां से निकली. इस घटना को लेकर मृत मजदूरों के परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

मनेंद्रगढ़ में मौत पर हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब हम ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, तो वह अलग-अलग बहाने बना रहा था.कभी कहता था कि वे मछली मारने गए हैं, तो कभी कहता था कि रात को आठ बजे देखा था. उसकी गलत बयानी और पुलिस की बेरुखी की वजह से हमें न्याय नहीं मिल रही है- मृतक राजेश का भाई, राकेश

अगर मजदूर ठेकेदार के कहने पर काम करने गए थे और वहां उनकी मौत हुई, तो ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है.पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए- गुलाब कमरो, पूर्व विधायक , कांग्रेस

घटना की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है. परिजनों और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. यदि ठेकेदार दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी- एलएक्स टोप्पो, एसडीओपी

अवैध कोयला खनन में मौत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब देखना होगा कि इस केस में पुलिस से लोगों को कब न्याय मिल पाता है.

ओ माई गॉड ! ये क्या हुआ , नई कार से हादसा और मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत, दंतेवाड़ा में लगा आदिवासी संस्कृति का मेला

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : 25 मार्च को धुनौदी नदी के किनारे जमीन से कोयला निकालते वक्त दो मजदूरों की मौत हो गई थी. इस घटना के 6 दिन बाद भी आरोपी ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे लोगों में गुस्सा है. लोग आरोपी ठेकेदार मनीष राय पर एक्शन की मांग कर रहे हैं.

दो मजदूरों की हुई थी मौत: इस घटना में दो मजदूरों की मौत हुई थी. 25 मार्च को राजेश और इंद्रपाल कोयला निकालने के लिए धुनौदी नदी किनारे गए थे. इस दौरान सुरंग धंसनने से वह दब गए. उसके बाद उनकी लाश वहां से निकली. इस घटना को लेकर मृत मजदूरों के परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

मनेंद्रगढ़ में मौत पर हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)

जब हम ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, तो वह अलग-अलग बहाने बना रहा था.कभी कहता था कि वे मछली मारने गए हैं, तो कभी कहता था कि रात को आठ बजे देखा था. उसकी गलत बयानी और पुलिस की बेरुखी की वजह से हमें न्याय नहीं मिल रही है- मृतक राजेश का भाई, राकेश

अगर मजदूर ठेकेदार के कहने पर काम करने गए थे और वहां उनकी मौत हुई, तो ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है.पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए- गुलाब कमरो, पूर्व विधायक , कांग्रेस

घटना की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है. परिजनों और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. यदि ठेकेदार दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी- एलएक्स टोप्पो, एसडीओपी

अवैध कोयला खनन में मौत का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब देखना होगा कि इस केस में पुलिस से लोगों को कब न्याय मिल पाता है.

ओ माई गॉड ! ये क्या हुआ , नई कार से हादसा और मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत, दंतेवाड़ा में लगा आदिवासी संस्कृति का मेला

Last Updated : April 3, 2025 at 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.