नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 'संवाद' कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों के साथ सार्थक चर्चा की. शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए दिल्ली की स्वच्छता और स्वास्थ्य में स्वच्छता अधिकारियों की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया.
उपराज्यपाल की स्वच्छता सैनिकों से बात : दिल्ली नगर निगम मुख्यालय स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के सफाई अधीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और सहायक स्वच्छता निरीक्षकों से सीधे मुखातिब हुए. इस दौरान दिल्ली के महापौर, महेश कुमार, उप-महापौर, रविंद्र भारद्वाज, नेता सदन, मुकेश गोयल, नेता विपक्ष, राजा इकबाल सिंह, और निगमायुक्त, अश्वनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल: उपराज्यपाल ने कहा, "आप दिल्ली की रीढ़ हैं और आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने कोविड-19 महामारी, यमुना नदी की बाढ़ और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके समर्पण की सराहना की.
Delhi: LG Vinai Kumar Saxena honored Safai Karamcharis at the MCD Civic Center pic.twitter.com/zeel1uxY7N
— IANS (@ians_india) February 14, 2025
दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी: उपराज्यपाल ने कहा कि आज हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी है. यह बदलाव सफाई कर्मचारियों के लिए भी एक चुनौती है. दरअसल, जनता द्वारा लाया गया यह बदलाव तभी दिखाई देगा जब दिल्ली पूरी तरह से स्वच्छ और हरी-भरी हो जाएगी. सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली को साफ करने के लिए पुरजोर प्रयास किए हैं, हालांकि ये प्रयास कम पड़ रहे हैं. हमें अभी और मेहनत करनी है और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है.
Delhi: LG Vinai Kumar Saxena says, " you are not just sanitation workers, supervisors, or inspectors. as prime minister modi once said, you are a soldier. and a soldier never steps back from his duty—that is the character of a soldier..." https://t.co/QqLjRiYDS0 pic.twitter.com/aWJy7OvTwH
— IANS (@ians_india) February 14, 2025
ये भी पढ़ें :