ETV Bharat / state

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित - LG HONOURED SANITATION WORKERS

दिल्ली में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने संवाद कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को सम्मानित किया.

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 'संवाद' कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों के साथ सार्थक चर्चा की. शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए दिल्ली की स्वच्छता और स्वास्थ्य में स्वच्छता अधिकारियों की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया.

उपराज्यपाल की स्वच्छता सैनिकों से बात : दिल्ली नगर निगम मुख्यालय स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के सफाई अधीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और सहायक स्वच्छता निरीक्षकों से सीधे मुखातिब हुए. इस दौरान दिल्ली के महापौर, महेश कुमार, उप-महापौर, रविंद्र भारद्वाज, नेता सदन, मुकेश गोयल, नेता विपक्ष, राजा इकबाल सिंह, और निगमायुक्त, अश्वनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित (ETV BHARAT)

आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल: उपराज्यपाल ने कहा, "आप दिल्ली की रीढ़ हैं और आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने कोविड-19 महामारी, यमुना नदी की बाढ़ और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके समर्पण की सराहना की.

दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी: उपराज्यपाल ने कहा कि आज हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी है. यह बदलाव सफाई कर्मचारियों के लिए भी एक चुनौती है. दरअसल, जनता द्वारा लाया गया यह बदलाव तभी दिखाई देगा जब दिल्ली पूरी तरह से स्वच्छ और हरी-भरी हो जाएगी. सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली को साफ करने के लिए पुरजोर प्रयास किए हैं, हालांकि ये प्रयास कम पड़ रहे हैं. हमें अभी और मेहनत करनी है और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है.

दिल्ली को स्वच्छ बनाने में आपका सहयोग जरूरी : उपराज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों से कहा, "मैं काफी समय से आप सभी से मिलना चाह रहा था, ताकि दिल्ली को स्वच्छ बनाने में आपका सहयोग मांग सकूं. मैं राज निवास में दिल्ली के अलग-अलग लोगों और समूहों से लगातार 'संवाद' के तहत बातचीत कर रहा हूं ताकि उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान करने का प्रयास कर सकूं.
दिल्ली को स्वच्छ रखना एमसीडी की जिम्मेदारी : उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना एमसीडी की जिम्मेदारी है. एमसीडी कई क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है, लेकिन कई क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सफाई कर्मचारी सैनिकों की तरह होते हैं. सैनिक कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते. जिन क्षेत्रों पर पहले ध्यान नहीं दिया जा सका, वहां आज से ही विशेष अभियान शुरू किया जाना चाहिए, ताकि दिल्ली को कचरा मुक्त बनाया जा सके. उपराज्यपाल ने आगे कहा, "जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए हमारे पास सिर्फ पांच महीने थे. मैंने अपने नेताओं को आश्वस्त किया था कि मुझे अपने कर्मचारियों पर भरोसा है. आप लोगों ने सड़कों पर सात लाख गमले लगाकर ऐतिहासिक काम किया था. रात में निरीक्षण के दौरान भी कर्मचारी तैनात मिलते थे."

ये भी पढ़ें :

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने LG को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 'संवाद' कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों के साथ सार्थक चर्चा की. शहर की स्वच्छता को बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए दिल्ली की स्वच्छता और स्वास्थ्य में स्वच्छता अधिकारियों की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया.

उपराज्यपाल की स्वच्छता सैनिकों से बात : दिल्ली नगर निगम मुख्यालय स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के सफाई अधीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों और सहायक स्वच्छता निरीक्षकों से सीधे मुखातिब हुए. इस दौरान दिल्ली के महापौर, महेश कुमार, उप-महापौर, रविंद्र भारद्वाज, नेता सदन, मुकेश गोयल, नेता विपक्ष, राजा इकबाल सिंह, और निगमायुक्त, अश्वनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित (ETV BHARAT)

आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल: उपराज्यपाल ने कहा, "आप दिल्ली की रीढ़ हैं और आपके बिना स्वच्छ दिल्ली की कल्पना करना मुश्किल है. उन्होंने कोविड-19 महामारी, यमुना नदी की बाढ़ और जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन जैसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके समर्पण की सराहना की.

दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी: उपराज्यपाल ने कहा कि आज हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब दिल्ली की जनता ने बदलाव करके नई सरकार चुनी है. यह बदलाव सफाई कर्मचारियों के लिए भी एक चुनौती है. दरअसल, जनता द्वारा लाया गया यह बदलाव तभी दिखाई देगा जब दिल्ली पूरी तरह से स्वच्छ और हरी-भरी हो जाएगी. सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली को साफ करने के लिए पुरजोर प्रयास किए हैं, हालांकि ये प्रयास कम पड़ रहे हैं. हमें अभी और मेहनत करनी है और दिल्ली को स्वच्छ बनाना है.

दिल्ली को स्वच्छ बनाने में आपका सहयोग जरूरी : उपराज्यपाल ने सफाई कर्मचारियों से कहा, "मैं काफी समय से आप सभी से मिलना चाह रहा था, ताकि दिल्ली को स्वच्छ बनाने में आपका सहयोग मांग सकूं. मैं राज निवास में दिल्ली के अलग-अलग लोगों और समूहों से लगातार 'संवाद' के तहत बातचीत कर रहा हूं ताकि उनकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान करने का प्रयास कर सकूं.
दिल्ली को स्वच्छ रखना एमसीडी की जिम्मेदारी : उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना एमसीडी की जिम्मेदारी है. एमसीडी कई क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है, लेकिन कई क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सफाई कर्मचारी सैनिकों की तरह होते हैं. सैनिक कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते. जिन क्षेत्रों पर पहले ध्यान नहीं दिया जा सका, वहां आज से ही विशेष अभियान शुरू किया जाना चाहिए, ताकि दिल्ली को कचरा मुक्त बनाया जा सके. उपराज्यपाल ने आगे कहा, "जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए हमारे पास सिर्फ पांच महीने थे. मैंने अपने नेताओं को आश्वस्त किया था कि मुझे अपने कर्मचारियों पर भरोसा है. आप लोगों ने सड़कों पर सात लाख गमले लगाकर ऐतिहासिक काम किया था. रात में निरीक्षण के दौरान भी कर्मचारी तैनात मिलते थे."

ये भी पढ़ें :

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने LG को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा?

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.