ETV Bharat / state

दिल्ली में लागू होगा नेशनल आयुष मिशन,दिल्ली बनेगा आयुष चिकित्सा में  मॉडल स्टेट - AYUSH CHIKITSA IN DELHI

दिल्ली में वेलनेस सेंटर और इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की भी होगी शुरुआत

AYUSH CHIKITSA in DELHI
मीटिंग लेते स्वास्थ्य मंत्री (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 29, 2025 at 9:55 PM IST

Updated : April 30, 2025 at 11:40 AM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और आयुष चिकित्सा (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को प्राथमिकता देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली को आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित किया जाए, जिससे प्रत्येक नागरिक को पारंपरिक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकें. इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को डायरेक्टरेट ऑफ आयुष और आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

दिल्ली में लागू होगा नेशनल आयुष मिशन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली को आयुष चिकित्सा का मॉडल स्टेट बनाया जाएगा, जहां लोगों को संपूर्ण इलाज और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का असरदार समाधान मिलेगा एवं आज के दौर में तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओं के समाधान में आयुष चिकित्सा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. दिल्ली सरकार जल्द ही नेशनल आयुष मिशन को लागू करने जा रही है, जिससे आयुष चिकित्सा को नई मजबूती मिलेगी और इसकी सेवाएं ज्यादा लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचेंगी.

इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम होगा शुरू

इस पहल के तहत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को मुख्यधारा की स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ा जाएगा और रोगों की रोकथाम पर आधारित इलाज को बढ़ावा मिलेगा. तनाव और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार एक इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रही है, जिसमें योग, यूनानी और होम्योपैथी का समन्वय होगा. यह प्रोग्राम लोगों को तनाव, डिप्रेशन और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स से निपटने में असरदार समाधान देगा और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से संतुलित, स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने की शक्ति देगा.

आयुष वेलनेस सेंटर होंगे स्थापित

दिल्ली सरकार सभी नागरिकों तक आयुष चिकित्सा की सुविधाएं पहुंचाने के लिए एक आधुनिक आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने जा रही है. यहां आयुष आधारित इलाज, रोगों की रोकथाम और वेलनेस सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस वेलनेस सेंटर का उद्देश्य है कि पारंपरिक चिकित्सा आम लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बने ताकि हर नागरिक इसका लाभ उठा सके और स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सके. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आयुष विभाग के अंतर्गत कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने के लिए निर्देश दिए.

झुग्गी बस्तियों के लिए शुरू होगी वैन सेवा

झुग्गी बस्तियों और स्लम इलाकों में आयुष सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष मेडिकल अवेयरनेस वैन की व्यवस्था की जाएगी. ये वैन उन समुदायों तक आयुष चिकित्सा, परामर्श और जानकारी पहुंचाएंगी, जिन्हें सामान्यत: ऐसी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता. इन मेडिकल अवेयरनेस वैन का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में जाकर लोगों को आयुष चिकित्सा के अद्वितीय लाभों से अवगत कराना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

दिल्ली सरकार का यह कदम आयुष क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जो राजधानी को एक स्वस्थ, खुशहाल और आत्मनिर्भर शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. दिल्ली के नागरिकों को बेहतर, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष के साथ-साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है और दिल्ली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- आयुष चिकित्सा प्रणालियों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास, 5 देशों में खुले एकेडमिक चेयर

ये भी पढ़ें- आईएमए के दावों पर आयुष के वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल, दी चुनौती

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और आयुष चिकित्सा (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) को प्राथमिकता देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली को आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित किया जाए, जिससे प्रत्येक नागरिक को पारंपरिक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो सकें. इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को डायरेक्टरेट ऑफ आयुष और आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

दिल्ली में लागू होगा नेशनल आयुष मिशन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली को आयुष चिकित्सा का मॉडल स्टेट बनाया जाएगा, जहां लोगों को संपूर्ण इलाज और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का असरदार समाधान मिलेगा एवं आज के दौर में तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओं के समाधान में आयुष चिकित्सा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. दिल्ली सरकार जल्द ही नेशनल आयुष मिशन को लागू करने जा रही है, जिससे आयुष चिकित्सा को नई मजबूती मिलेगी और इसकी सेवाएं ज्यादा लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचेंगी.

इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम होगा शुरू

इस पहल के तहत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को मुख्यधारा की स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ा जाएगा और रोगों की रोकथाम पर आधारित इलाज को बढ़ावा मिलेगा. तनाव और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार एक इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रही है, जिसमें योग, यूनानी और होम्योपैथी का समन्वय होगा. यह प्रोग्राम लोगों को तनाव, डिप्रेशन और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स से निपटने में असरदार समाधान देगा और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से संतुलित, स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने की शक्ति देगा.

आयुष वेलनेस सेंटर होंगे स्थापित

दिल्ली सरकार सभी नागरिकों तक आयुष चिकित्सा की सुविधाएं पहुंचाने के लिए एक आधुनिक आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित करने जा रही है. यहां आयुष आधारित इलाज, रोगों की रोकथाम और वेलनेस सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस वेलनेस सेंटर का उद्देश्य है कि पारंपरिक चिकित्सा आम लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बने ताकि हर नागरिक इसका लाभ उठा सके और स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जी सके. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आयुष विभाग के अंतर्गत कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने के लिए निर्देश दिए.

झुग्गी बस्तियों के लिए शुरू होगी वैन सेवा

झुग्गी बस्तियों और स्लम इलाकों में आयुष सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष मेडिकल अवेयरनेस वैन की व्यवस्था की जाएगी. ये वैन उन समुदायों तक आयुष चिकित्सा, परामर्श और जानकारी पहुंचाएंगी, जिन्हें सामान्यत: ऐसी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता. इन मेडिकल अवेयरनेस वैन का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में जाकर लोगों को आयुष चिकित्सा के अद्वितीय लाभों से अवगत कराना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

दिल्ली सरकार का यह कदम आयुष क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जो राजधानी को एक स्वस्थ, खुशहाल और आत्मनिर्भर शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. दिल्ली के नागरिकों को बेहतर, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष के साथ-साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है और दिल्ली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- आयुष चिकित्सा प्रणालियों को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का प्रयास, 5 देशों में खुले एकेडमिक चेयर

ये भी पढ़ें- आईएमए के दावों पर आयुष के वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल, दी चुनौती

Last Updated : April 30, 2025 at 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.