ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, तापमान पहुंचा 45 डिग्री, अगले तीन दिन लू का येलो अलर्ट, पढ़िए IMD की चेतावनी - DELHI WEATHER FORECAST

मौसम विभाग ने 9 जून से लेकर 11 जून तक लू का अलर्ट जारी किया है, इस बीच तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Etv Bharat
राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 9, 2025 at 8:28 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि इस पूरे आसमान से गर्मी बरसेगी. लोगों को झुलसाने वाली गर्मी परेशान करेगी.

IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में इस सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है. हालांकि जून के महीने में गर्मी लोगों के पसीने छूटा रही है. बीते दो दिन से गर्मी लोगों की परीक्षा ले रहा है. दोपहर बाद भी तपिश से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. स्थिति यह रही कि दोपहर तीन बजे के बाद भी सड़क पर चल रहे पैदल और बाइक सवार लोगों तपिश के थपेड़ों ने परेशान किया. 12 जून तक तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है. महीने के अंत तक ही दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है.

DELHI WEATHER FORECAST
राजधानी दिल्ली में आज का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

कैसा रहेगा इस पूरे हफ्ते मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो इस पूरे हफ्ते भीषण गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्ससियस के पार भी जा सकता है.

DELHI WEATHER FORECAST
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी (SOURCE: IMD WEBSITE)

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को लोधी रोड, सफदरजंग, आयानगर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का वास्तविक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से 3.4 डिग्री अधिक रहा. इस बीच, मौसम विभाग ने 12 से 14 जून तक बारिश की संभावना जताई है.

जून में सूरज अपने तल्ख तेवर दिखा रह है. मौसम विभाग ने 12 जून तक के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जून को दिल्ली-NCR में आसमान साफ ​​रहेगा. कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी, धूल भरी हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दिल्ली में अधिकतम 43 से 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में अभी और तपाएगी भीषण गर्मी, जानें आज कैसी रहगी मौसम व AQI की स्थिति

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से लेकर कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप, इन राज्यों बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि इस पूरे आसमान से गर्मी बरसेगी. लोगों को झुलसाने वाली गर्मी परेशान करेगी.

IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में इस सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है. हालांकि जून के महीने में गर्मी लोगों के पसीने छूटा रही है. बीते दो दिन से गर्मी लोगों की परीक्षा ले रहा है. दोपहर बाद भी तपिश से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. स्थिति यह रही कि दोपहर तीन बजे के बाद भी सड़क पर चल रहे पैदल और बाइक सवार लोगों तपिश के थपेड़ों ने परेशान किया. 12 जून तक तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है. महीने के अंत तक ही दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है.

DELHI WEATHER FORECAST
राजधानी दिल्ली में आज का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

कैसा रहेगा इस पूरे हफ्ते मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो इस पूरे हफ्ते भीषण गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्ससियस के पार भी जा सकता है.

DELHI WEATHER FORECAST
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी (SOURCE: IMD WEBSITE)

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को लोधी रोड, सफदरजंग, आयानगर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का वास्तविक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से 3.4 डिग्री अधिक रहा. इस बीच, मौसम विभाग ने 12 से 14 जून तक बारिश की संभावना जताई है.

जून में सूरज अपने तल्ख तेवर दिखा रह है. मौसम विभाग ने 12 जून तक के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जून को दिल्ली-NCR में आसमान साफ ​​रहेगा. कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी, धूल भरी हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दिल्ली में अधिकतम 43 से 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में अभी और तपाएगी भीषण गर्मी, जानें आज कैसी रहगी मौसम व AQI की स्थिति

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से लेकर कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप, इन राज्यों बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.