नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी तक गर्मी से बुरा हाल है. लू के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हालांकि दिल्ली में शाम को आई आंधी से थोड़ी सी राहत जरूर मिली. लेकिन धूल भरी आंधी ने काफी परेशान किया. आसमान में फैली धूल की चादर ने न केवल सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी कठिन बना दिया.
दिल्ली में कहां से आई इतनी धूल?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च दबाव के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में धूल फैल गई. इन तेज हवाओं के प्रभाव में, धूल पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गई, जो उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा से होकर गुजरी.
#WATCH | Delhi woke up to bad-quality air, with an AQI of 249, categorised as 'poor', in the area around India Gate, according to the Central Pollution Control Board. pic.twitter.com/iaJiudKL99
— ANI (@ANI) May 16, 2025
आईएमडी के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. -एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पाकिस्तान से आ रही धूल भरी आंधियां-IMD
इससे पहले दिन में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी कहा कि उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है. आईएमडी के अनुसार, यह हलचल पंजाब और हरियाणा में चल रही तेज निचले स्तर की पश्चिमी हवाओं के कारण हो रही है. आईएमडी विभाग ने आगे बताया कि धूल धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रही है, जिससे दिल्ली के कुछ इलाकों में दृश्यता में सुधार हुआ है.
VIDEO | Delhi: Morning visuals from India Gate and Kartavya Path areas.#DelhiWeather #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/9iaBhfwRU7
दिल्ली में आज कैसा है मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ रहा है. गुरुवार को पारा 42 डिग्री पहुंच गया था. वहीं, गर्म पछुआ हवाएं गर्मी की फील को और भी बढ़ा रही थी.
#WATCH | The Air Quality Index deteriorates in Delhi, reported at 212 in areas near Sri Aurobindo Marg, categorised as 'poor', according to the Central Pollution Control Board.
— ANI (@ANI) May 16, 2025
Visuals from AIIMS, Sri Aurobindo Marg. pic.twitter.com/oIXKIyU19e
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को सुबह से ही चारों तरफ धुंध छाई हुई है. दिल्ली में आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
शनिवार-रविवार कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग में आने वाले दिनों में 17 और 18 मई को भी कमोबेश ऐसी स्थिति मौसम की रहने की संभावना जताई है.
VIDEO | Delhi NCR: Drone visuals from Anand Vihar area.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#Delhi pic.twitter.com/5spVB8QoBs
दिल्ली में हवा में फिर बढ़ गया प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम में 294, फरीदाबाद में 288, गाजियाबाद में 283, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में 289 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली की 21 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 352, आनंद विहार में 362, अशोक विहार में 328, आया नगर में 328, मथुरा रोड में 344, DTU में 365, द्वारका सेक्टर 8 में 388, दिलशाद गार्डन में 334, जहांगीरपुरी में 353, नरेला में 311, नॉर्थ कैंपस डीयू में 324, एनएसआईटी द्वारका में 355, ओखला में 322, मुंडका में 399, पंजाबी बाग में 311, पटपड़गंज में 321, रोहिणी में 338, शादीपुर में 326, सिरी फोर्ट में 355, सोनिया विहार में 302, विवेक विहार में 324, और वजीरपुर में 400 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. बवाना में 289, बुराड़ी क्रॉसिंग में 243, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 290, आईजीआई एयरपोर्ट में 240, आईटीओ में 218, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 260, लोधी रोड में 277, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 249, मंदिर मार्ग में 241, नजफगढ़ में 271, नेहरू नगर में 264 उषा में 261, आरके पुरम में 265, श्री अरविंदो मार्ग में 293 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर प्रदूषण से घुटने लगा दम! सुबह से ही धूल के आगोश में पूरा NCR, जानिए कितनी खराब है एयर क्वालिटी
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में धूल भरा मौसम, प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर, मौसम विभाग ने बताया इस दिन होगी बारिश