ETV Bharat / state

वजीराबाद में 9वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, पिता के पास आया था 10 लाख की फिरौती का कॉल - MINOR STUDENT KILLED IN DELHI

दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में नाबालिग की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर लगा है.

दिल्ली में 9वीं के छात्र की हत्या
दिल्ली में 9वीं के छात्र की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : March 26, 2025 at 7:37 AM IST

Updated : March 26, 2025 at 10:48 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. वजीराबाद थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मिलन विहार में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप मृतक के दोस्तों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक को कॉल कर मिलने बुलाया फिर उसके पिता को कॉल कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई. जिसके बाद 14 साल के नाबालिग का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

दरअसल मृतक अपने परिवार के साथ मिलन विहार इलाके में रहता था. उनके पिता कैब चलाते हैं, मृतक परिवार का इकलौता बच्चा था. रविवार को नाबालिग घर पर ही था, जब उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और उसे घर के बाहर यमुना पुश्ते पर बुलाया. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी और पुलिस को भी सूचना दी.

नौवीं क्लास के छात्र की अपहरण के बाद हत्या: पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पिता के मोबाइल पर फोन आया और महज कुछ सेकंड की बातचीत में ही मृतक के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी. पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल को ट्रैक किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए, जिससे मालूम चला कि नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था. दोस्तों ने उसे अगवा करने के बाद 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की. शव मंगलवार को भलस्वा झील के पास खून में लथपथ हालत में मिला.

पुलिस ने इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं पुलिस मृतक के कुछ दोस्तों और परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. वजीराबाद थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मिलन विहार में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप मृतक के दोस्तों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक को कॉल कर मिलने बुलाया फिर उसके पिता को कॉल कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई. जिसके बाद 14 साल के नाबालिग का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

दरअसल मृतक अपने परिवार के साथ मिलन विहार इलाके में रहता था. उनके पिता कैब चलाते हैं, मृतक परिवार का इकलौता बच्चा था. रविवार को नाबालिग घर पर ही था, जब उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और उसे घर के बाहर यमुना पुश्ते पर बुलाया. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी और पुलिस को भी सूचना दी.

नौवीं क्लास के छात्र की अपहरण के बाद हत्या: पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पिता के मोबाइल पर फोन आया और महज कुछ सेकंड की बातचीत में ही मृतक के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी. पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल को ट्रैक किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए, जिससे मालूम चला कि नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था. दोस्तों ने उसे अगवा करने के बाद 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की. शव मंगलवार को भलस्वा झील के पास खून में लथपथ हालत में मिला.

पुलिस ने इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं पुलिस मृतक के कुछ दोस्तों और परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : March 26, 2025 at 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.