नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों कोर्ट के आदेश पर जगह-जगह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. इधर, विपक्षी दलों के नेता झुग्गी बस्तियों को उजाड़ने का आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती बेगमपुर इलाके की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से संवाद करने के लिए पहुंचे. संवाद के दौरान दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया.
पुलिस का कहना था कि इस कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं, पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई थी. उन्होंने इसे दिल्ली पुलिस की मनमानी बताया है. सोमनाथ भारती का कहना है कि उन्होंने पुलिस को कार्यक्रम की सूचना पहले ही दे दी थी. यह कार्यक्रम केवल लोगों को जागरूक करने के लिए रखा गया था.
आप के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली में लगातार गरीबों की झुग्गियों को तोड़ रही है. अब तक हजारों गरीबों को बेघर किया जा जा चुका है. इस दौरान पुलिस ने सोमनाथ भारती का माइक बंद करवा दिया और कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की. जिससे मौके पर मौजूद झुग्गीवासियों में गुस्सा फैल गया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध जताया है.
29 जून को झुग्गिवासियों को जंतर-मंतर पर बुलाया: सोमनाथ भारती ने पुलिस से बहस के दौरान साफ कहा कि गरीबों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. बेगमपुर झुग्गियों में रहने वाले लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे 29 जून को भारी संख्या में जंतर-मंतर पहुंचे और सरकार के इस "निर्मम" कदम के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली के गरीबों के अधिकारों की है.
ये भी पढ़ें: